हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news today 29 October 3 pm
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 29, 2020, 2:58 PM IST

1.एक विधायक लेकर मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे ओपी चौटाला-सीएम

बरोदा उपचुनाव के लिए प्रचार करने निकल रहे सीएम मनोहर लाल ने रोहतक में विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला एक विधायक लेकर मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं.

2.निकिता हत्याकांड: आरोपी तौसीफ का आफताब अहमद का भतीजे होने पर हुड्डा का बयान

निकिता तोमर हत्याकांड के आरोपी का लिंक कांग्रेस नेता आफताब अहमद से होने पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कोई भी अपराधी किसी पार्टी का नहीं होता है बल्कि अपराधी की ना कोई जात होती है और ना ही कोई धर्म.

3.'राहुल-प्रियंका भागे-भागे गए थे हाथरस, अब क्यों नहीं आ रहे पलवल'

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए जेपी दलाल ने कहा कि दोनों हाथरस तो भागे-भागे जा रहे थे, लेकिन पलवल तो काफी नजदीक है. गांधी परिवार क्यों पलवल निकिता के परिवार से मिलने नहीं आ रहा है.

4.निकिता हत्याकांडः परिवार से मिले करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू

गुरुवार को करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू मृतिका के परिजनों को सांत्वना देने उनके आवास पर पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत से लव जिहाद का नामोनिशान मिटा देंगे.

5.निकिता की हत्या के बाद अग्रवाल कॉलेज प्रबंधन की खुली नींद, कॉलेज के बाहर लगाए गए कैमरे

बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज की छात्रा निकिता की कॉलेज के बाहर ही हत्या कर दी गई. जिसके बाद कॉलेज प्रशासन पर छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर किए गए उपायों पर उंगली उठने लगी. जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने कॉलेज के बाहर सीसीटीवी लगा दिए हैं.

6.बरोदा की जनता बीजेपी को सबक सिखाने का बना चुकी है मन: रविंदर ढुल

पूर्व बीजेपी नेता रविंदर ढुल ने बरोदा उपचुनाव को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि बरोदा की जनता बीजेपी को हराने का पूरा मन बना चुकी है. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर किसान विरोधी होने का आरोप भी लगाया.

7.भिवानी में ठीक हुए 33 कोरोना मरीज, 10 नए केस मिले

भिवानी में कोरोना के 10 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही 33 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

8.नील गाय को बचाने के चक्कर में कार पेड़ से टकराई, लगी आग

गन्नौर में नीलगाय को बचाने के चक्कर में एक कार हादसे का शिकार हो गई. हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जान माल का मुकसान नहीं हुआ

9.गुरुग्राम का लेजर वैली पार्क बन रहा शराबियों का अड्डा

गुरुग्राम का लेजर वैली पार्क अनदेखी के चलते पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है. पार्क शराबियों का अड्डा बन गया है. पार्क में जगह-जगह पर शराब की खाली बोतलें, बोतलों के रैपर और खान-पान के खाली पैकेट पड़े हुए हैं. इसकी शिकायत कई बार संबंधित अधिकारियों से की जा सकती है.

10.गन्नौर में कंपनी के एसआर ने युवती पर संबंध बनाने का बनाया दबाव

गन्नौर में एक युवती ने पुलिस को शिकायत दी है कि कंपनी के एसआर ने उसे नग्न तस्वीरें दिखाई और संबंध बनाने के लिए दबाव डाला. युवती का कहना है कि एचआर ने उससे कहा कि अगर तरक्की करनी है तो संबंध बनने पड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details