हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में रोडवेज का चक्का जाम, निजी बसों की छतों पर बैठकर सफर कर रहे छात्र

हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) कर्मचारियों ने बस अड्डा कैंपस के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान हड़ताली कर्मचारियों ने सोनीपत से चलने वाली बसों को रोककर हड़ताल शुरू कर दी.

By

Published : Mar 28, 2022, 9:45 AM IST

Updated : Mar 28, 2022, 3:03 PM IST

Haryana Roadways Strike
हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने सोनीपत में सुबह चक्का जाम कर सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

सोनीपत: हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का सोनीपत में मिला जुला असर देखने को मिल रहा है. सोमवार सुबह सोनीपत बस स्टैंड पर हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों द्वारा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

एक तरफ हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों की हड़ताल तो दूसरी तरफ जान जोखिम में डालकर छात्र निजी बसों में सफर करने को मजबूर हैं. अलग-अलग जगहों से छात्रों के जान जोखिम में डालकर बस की छतों पर सफर करने की तस्वीरें सामने आ रही है. वहीं दूसरी ओर रोडवेज कर्मचारियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को देखते हुए सोनीपत बस स्टैंड पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. हड़ताली कर्मचारी मदन लाल ने कहा 28 और 29 मार्च की हड़ताल में रोडवेज सहित अन्य संगठन के कर्मचारी शामिल हैं. मदन लाल का कहना है कि सरकार उनकी मांगों पर धयान दे और उन्हें पूरा करने का काम करे.

हरियाणा में रोडवेज का चक्का जाम, निजी बसों की छतों पर बैठकर सफर कर रहे छात्र

ये भी पढ़ें-धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में रफ्तार का कहर: हादसे में 3 लोगों की मौत, आठ गंभीर रूप से घायल

रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल के दौरान आमजन को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सोनीपत बस स्टैंड के जनरल मैनेजर राहुल जैन का कहना है कि बस स्टैंड से सुचारू रूप से बसें चलाई जा रही हैं. बसों की छतों पर सफर कराने वाले मालिकों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Mar 28, 2022, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details