सोनीपत: हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का सोनीपत में मिला जुला असर देखने को मिल रहा है. सोमवार सुबह सोनीपत बस स्टैंड पर हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों द्वारा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
एक तरफ हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों की हड़ताल तो दूसरी तरफ जान जोखिम में डालकर छात्र निजी बसों में सफर करने को मजबूर हैं. अलग-अलग जगहों से छात्रों के जान जोखिम में डालकर बस की छतों पर सफर करने की तस्वीरें सामने आ रही है. वहीं दूसरी ओर रोडवेज कर्मचारियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को देखते हुए सोनीपत बस स्टैंड पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. हड़ताली कर्मचारी मदन लाल ने कहा 28 और 29 मार्च की हड़ताल में रोडवेज सहित अन्य संगठन के कर्मचारी शामिल हैं. मदन लाल का कहना है कि सरकार उनकी मांगों पर धयान दे और उन्हें पूरा करने का काम करे.