हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

छात्रा की दिनदहाड़े हत्या पर बोले गृहमंत्री, हरियाणा में नहीं चलेगी किसी की दबंगई

हरियाणा के गृहमंत्री ने कहा कि परिवार की सुरक्षा के लिए फरीदाबाद कमिश्नर से बात की गई है. जल्द ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों को पांच दिन की रिमांड पर लिया गया है.

haryana home minister anil vij reaction on faridabad girl student murder case
'पीड़ित परिवार को दी जाएगी सुरक्षा, हरियाणा में नहीं चलेगी किसी की दबंगई'

By

Published : Oct 27, 2020, 2:26 PM IST

Updated : Oct 27, 2020, 2:49 PM IST

सोनीपत: फरीदाबाद छात्रा हत्या मामले में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज का बयान सामने आया है. उन्होंने दावा किया कि पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाएगी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हरियाणा में किसी की भी दबंगई बर्दाश्त नहीं होगी.

गृहमंत्री ने कहा कि परिवार की सुरक्षा के लिए फरीदाबाद कमिश्नर से बात की गई है. जल्द ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों को पांच दिन की रिमांड पर लिया गया है. अनिल विज ने आगे कहा कि हरियाणा में पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. जिसका नतीजा ये है कि 24 घंटे से पहले ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही गृहमंत्री ने ये भी दावा किया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

'पीड़ित परिवार को दी जाएगी सुरक्षा, हरियाणा में नहीं चलेगी किसी की दबंगई'

क्या है मामला?

बता दें कि बीते दिन यानि सोमवार को आरोपी ने पहले छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया और फिर असफल रहने पर गोली मार दी. जिससे छात्रा की मौत हो गई. इस पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस मामले को लेकर मृतका के परिजनों ने फरीदाबाद के सेक्टर-23 में प्रदर्शन भी किया है. परिजनों का आरोप है कि आरोपी छात्रा पर शादी का दबाव बना रहा था. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़िए:EXCLUSIVE: ईटीवी भारत पर बोली छात्रा की बहन,' आरोपियों का सरेआम हो एनकाउंटर'

Last Updated : Oct 27, 2020, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details