सोनीपत:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला के मोरनी हिल्स में एडवेंचर स्पोर्ट्स (morni hills adventure sports) की शुरआत की. वहीं जब किसानों को सीएम मनोहर लाल के कार्यक्रम की जानकारी मिली तो कई किसान(farmers manohar lal protest) मोरनी हिल्स (morni hills) सीएम के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंच गए. जिसके बाद पुलिस ने दो दर्जन किसानों को हिरासत में ले लिया.
अब किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी (gurnam singh chaduni) ने वीडियो जारी कर कहा है कि करीब 66 किसानों को पंचकूला पुलिस ने हिरासत में लिया है. सभी किसानों को पंचकूला के सेक्ट 26 थाने लाया गया है. चढूनी ने कहा कि किसानों के साथ एक महिला भी है. इसके अलावा उन्हें ऐसी भी जानकारी मिली है कि दो किसानों को पुलिस ने थप्पड़ भी मारे हैं. इसके साथ ही चढूनी ने किसानों से अपील करते हुए सभी से सेक्टर 26 थाने जल्द से जल्द पहुंचने की अपील की.