हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

क्लास में गाली देने का मामला: प्रोफेसर को बर्खास्त करने की मांग को लेकर छात्राओं ने बारिश में भी जारी रखी हड़ताल

गोहाना के खानपुर में स्थित भगत फूल सिंह महिला मेडिकल कॉलेज (Gohana Women's Medical College) के एक प्रोफेसर पर चलती क्लास में गालियां (Haryana Professor Abusing video Viral) देने का आरोप लगा है. इस मामले में एमबीबीएस की छात्राओं ने हड़ताल शुरू कर रखी है और आज हड़ताल का दूसरा दिन है.

womens medical college students protest
Haryana Professor Abusing students

By

Published : Sep 22, 2021, 3:24 PM IST

सोनीपत:गोहाना के भगत फूल सिंह महिला मेडिकल कॉलेज (Gohana Women's Medical College) में एमबीबीएस की छात्राओं को प्रोफेसर द्वारा गाली देने (Haryana Professor Abusing video Viral) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को एमबीबीएस की छात्राओं ने हड़ताल शुरू कर रखी है और आज हड़ताल का दूसरा दिन है. दूसरे दिन भारी बारिश के बावजूद एमबीबीएस की छात्राओं का विरोध प्रदर्शन जारी रहा. बारिश में भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले प्रोफेसर को बर्खास्त करने की मांग को लेकर एमबीबीएस छात्राएं अड़ी हुई हैं.

मेडिकल प्रशासन ने प्रदर्शन कर रही एमबीबीएस छात्राओं का एक प्रतिनिधिमंडल प्रोफेसर की बर्खास्त करने को लेकर आज बातचीत करेगा. अगर प्रशासन ने छात्राओं की मांग को पूरा नहीं किया तो उनका यह प्रदर्शन जारी रहेगा. छात्राओं ने जानकारी दी कि माइक्रोलॉजी विभाग में 16 सितंबर को सुबह 9-10 बजे प्रोफेसर का लैक्चर था. प्रोफेसर ने कक्षा में आने के बाद अपना लैक्चर शुरू कर दिया. जब वे इंट्रेक्टिव सेशन पढ़ रहे तो प्रोफेसर ने अश्लील भाषा में बोलना शुरू कर दिया. जिसे देखकर छात्रा भी हैरान रह गई, क्योंकि इस तरह की भाषा उन्होंने पहले कभी नहीं सुनी थी. प्रोफेसर अश्लील भाषा में गालियां देनी शुरू कर दी. इस पूरे घटना क्रम का कथित वीडियो भी वायरल हुआ था.

प्रोफेसर को बर्खास्त करने की मांग को लेकर छात्राओं ने बारिश में जारी रखी हड़ताल

ये भी पढ़ें-हरियाणा: भरी क्लास में छात्राओं को प्रोफेसर देने लगा भद्दी गालियां, ऑडियो वायरल

छात्राओं ने बताया कि प्रोफेसर रूकने का नाम नहीं ले रहा था. प्रोफेसर ने लड़कियों के सामने बहुत गंदे शब्दों का प्रयोग एक बार नहीं बल्कि कई बार किया. ऐसी गालियां सुनकर छात्राएं शर्म से पानी-पानी हो गई. क्लास खत्म होने के बाद छात्राएं इकट्ठा होकर डायरेक्टर कार्यालय में गई और इसकी शिकायत डायरेक्टर को दी. छात्राओं ने प्रोफेसर के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की थी. शिकायत के आधार पर कॉलेज डायरेक्टर ने जांच करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे. साथ ही चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग को भी कार्रवाई के लिए लिखा था.

वहीं मंगलवार से छात्राओं ने प्रोफेसर को बर्खास्त करने की मांग को लेकर हड़ताल शुरू कर रखी है. आज छात्राओं की हड़ताल का दूसरा दिन है, और बारिश में भी छात्राओं ने अपना प्रदर्शन जारी रखा. छात्राओं ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बारिश हो या गर्मी. हम न्याय के लिए यहां प्रदर्शन कर रही हैं. आज मेडिकल प्रशासन से हमारी एक मीटिंग है और अगर मीटिंग में हमारी प्रोफेसर को बर्खास्त करने की मांग को मान लिया जाता है तो ठीक, नहीं तो हमारा ऐसे ही विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें-पार्टी में बुलाकर कॉलेज छात्रा के साथ महिला ने करवाया गैंगरेप, बनाया अश्लील वीडियो

महत्वपूर्ण जानकारी:भारतीय सविंधान के मुताबिक कोई भी शख्स सार्वजनिक रूप से किसी के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं कर सकता है, जिससे किसी को आघात पहुंचे. स्कूल, कॉलेज या ऑफिस में किसी अधिकारी द्वारा ऐसा व्यवहार शोषण की श्रेणी में आता है. इसके लिए पीड़ित तुरंत प्रबंधन को शिकायत करें या पुलिस को शिकायत करे. हरियाणा में पीड़ित 112 नंबर पर फोन कर पुलिस से मदद भी मांग सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details