सोनीपत: गोहाना स्वास्थ्य विभाग शहर और गांव में बाहर से आने वाले लोगों का घर-घर जाकर डाटा तैयार करेगा. इसके लिए एसएमओ डॉक्टर कर्मवीर ने एचआई और एमपीएचडब्ल्यू की ड्यूटी लगाई है.
कर्मचारी लोगों के पास जाकर करोना वायरस को लेकर उन्हें जागरूक भी करेंगे और किसी संक्रमित व्यक्ति की जानकारी मिलने पर विभाग को सूचित करने के लिए अपील करेंगे.
बता दें, क्षेत्र में करीब 14 लोग विदेश से वापस लौट कर आए हैं. स्वास्थ्य विभाग बाहर से आने वाले लोगों के स्वास्थ्य की लेकर अधिक गंभीर है. विदेश से वापस आने वाले लोगों को कोरोना वायरस होने की आशंका अधिक रहती है. इसके चलते विभाग जानकारी उपलब्ध होते ही इन लोगों को स्वास्थ्य जांच करवा रहा है.