सोनीपत: गोहाना अनाज मंडी में गेहूं की ढेर ना लगे और वजन में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए अनाज मंडी व्यापारी खुद तोल कराएंगे. इसके साथ ही खरीद के बाद गेहूं को तुरंत भरवाकर उसका उठान भी करवाएंगे ताकि फसल डालने में किसानों को कोई दिक्कत ना हो. इसके लिए गोहाना अनाज मंडी व्यापारी एसोसिएशन की बुधवार को एक बैठक हुई.
ये भी पढ़ें:खबर का असर: गोहाना अनाज मंडी में गेहूं की खरीद हुई शुरू
बैठक के बाद गोहाना अनाज मंडी के प्रधान प्रदीप कुमार ने बताया कि गेहूं की फसल की खरीद का सीजन शुरू हो गया है. इसके उठान के लिए मंडी व्यापारियों ने मीटिंग का आयोजन किया था.
गोहाना अनाज मंडी के व्यापरियों ने बैठक कर फसल के उठान के लिए बनाए नए नियम उन्होंने बताया कि सभी व्यापारियों ने मिलकर फैसला लिया है कि जो भी गेहूं अनाज मंडी में आएगा उसको समय के अनुसार भरवाया जाएगा और अनाज का समय पर उठान करवाया जाएगा, वहीं गेहूं का जो तोल है अपने कांटे से कराएंगे क्योंकि ड्राइवर ले जाते समय कट्टों में हेराफेरी कर लेता है जिसका नुकसान व्यापारी को उठाना पड़ता है.
ये भी पढ़ें:सीएम के लिए खेत में हेलीपैड बनाकर किसान की फसल कर दी बर्बाद, नहीं दिया मुआवजा
मडी प्रधान ने कहा कि हमने सोनीपत जिला उपायुक्त के साथ हुई बैठक में बात रखी थी कि हम अपने कांटे से गेहूं की फसल का तोल करेंगे. उसके बाद भरवाकर उसको भेजेंगे और आज इसी कार्य को लेकर सभी मंडी व्यापारियों की अनाज मंडी के अंदर बैठक का आयोजन किया गया था.