सोनीपत: लॉकडाउन3.0 में सरकार ने लोगों को कुछ राहत दी है. जिसमें शराब समेत कई दुकानों को खुलने की अनुमति मिल गई है. हरियाणा सरकार ने फैसला लिया था बुधवार से प्रदेश में शराब की दुकानें खोली जाएंगी.
करीब 45 दिनों के बाद हरियाणा में शराब के ठेके खोले गए हैं. शराब की दुकान खुले जाने को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि अब लोग गहने बेचकर शराब की लेने पहुंचेंगे.
शराब की दुकान खोले जाने को लेकर कांग्रेस विधायक ने सरकार पर कसा तंज ये भी जानेें-ठेके खुलते ही खुशी से झूमे शराब पीने वाले, बोले- ब्लैक में महंगे दामों पर खरीदना पड़ता था
जगबीर मलिक ने कहा कि आज से प्रदेश में शराब के ठेके खुल चुके हैं. गरीब व्यक्ति के पास पैसे नहीं हैं, तो वो खरीदेगा कैसे? उन्होंने कहा कि शराब की दुकान खुलने के दुष्परिणाम सामने आएंगे. लोग घर में रखे हुए गहने को बेचकर ही शराब खरीदने पहुंचेगे. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को अब ज्वैलरी की दुकाने भी खुलवा देनी चाहिए, ताकि ये लोग गहने बेच सके.
विधायक का कहना है कि राशन कार्ड देखकर भी हरियाणा में शराब बिक्री होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को कुछ दिन शराब की दुकानों को बंद रखने चाहिए है, ताकि कुछ लोगों की शराब की आदत छूट जाए.