सोनीपत: गन्नौर के गढ़ी केसरी में हो रहे अवैध कॉलोनी निर्माण पर प्रशासन की कार्रवाई देखने को मिली है. बिना प्रशासनिक अनुमति के बगैर गढ़ी केसरी में अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा था. मामला संज्ञान में आने के बाद नगरपालिका ने कड़ी कार्रवाई की.
बता दें कि खेती की जमीन को अवैध रूप से रिहायशी प्लॉट के रूप में काटा जा रहा था. जिस पर नगरपालिका अधिकारियों ने कॉलोनी में अवैध रूप से तैयार की गई प्लाटों की चार दीवारी को ट्रैक्टरों की मदद से ढहा दिया. हैरानी की बात तो ये है कि कॉलोनाइजर ने लोगों को लुभाने के लिए जमीन को समतल करने के साथ-साथ बिजली के पोल भी लगा रखे थे.
खेती की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को नगरपालिका ने रुकवाया इसके अलावा प्लॉट की नींव भरने के साथ-साथ चार दीवारी भी बनाई जा रही थी. एसडीएम ने नगरपालिका अधिकारियों को मामले मे तेजी दिखाते हुए कार्रवाई करने के आदेश दिए थे. जिसके बाद नगरपालिका के अभियंता वीरेंद्र सिंह ने जेसीबी को बुलाने का प्रयास किया, लेकिन जेसीबी उपलब्ध नहीं हो सकी.
ये भी पढ़ें- हिसार: केंद्र सरकार के तीन कृषि अध्यादेशों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन
इसके बाद उन्होंने सफाई निरीक्षण पोषण मलिक के सहयोग से करीब 30 कर्मचारियों और दो ट्रैक्टरों के साथ मौके पर पहुंचे और कॉलोनी ढहाने की प्रक्रिया को शुरू किया. निर्माणाधीन दीवारों को ट्रैक्टरों की मदद से ढहाया गया. तोड़फोड़ के दौरान वीडियोग्रॉफी भी बनाई गई. इस कार्रवाई के बाद पालिका अभियंता विरेंद्र सिंह ने कहा कि अवैध कालोनियों में इस तरह की तोड़फोड़ लगातार जारी रहेगी.