सोनीपत: लॉकडाउन के दौरान आलू-प्याज का कारोबार कराने का झांसा (Fraud in Sonipat) देकर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस (Sonipat Civil Line Police) आरोपी को 3 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. आरोपी ने लॉकडाउन के दौरान आर्थिक मंदी से जूझ रहे अपने दोस्त को आलू-प्याज का कारोबार करने का झांसा देकर ठगी की थी. आरोपी के खिलाफ जिले के अन्य थानों में भी धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं.
जानकारी के अनुसार पुलिस ने जस सिमरन को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस पर शहर में ठगी की कई वारदात करने का आरोप है. लॉकडाउन के दौरान आरोपी ने गुरुग्राम निवासी अपने दोस्त से संपर्क किया जो कि आर्थिक मंदी से जूझ रहा था. आरोपी ने दोस्त को शहर में लॉकडाउन के दौरान आलू और प्याज की सप्लाई करने का आइडिया दिया. कारोबार का झांसा देकर दोस्त से लाखों रुपए ठग लिए.