हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुंडली बॉर्डर पर जलकर राख हुई किसान आंदोलन की कई झोपड़ियां, किसानों ने सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

कुंडली बॉर्डर पर किसानों की ओर से बनाई गई झोपड़ियों में आग लग गई. जबतक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची तबतक चार झोपड़ियां जल चुकी थी. किसानों का आरोप है कि सरकार के कहने पर कुछ शरारती तत्वों की ओर से आग लगाने का काम किया गया है.

kundli border hut fire
कुंडली बॉर्डर पर जलकर राख हुई किसानों की झोपड़ियां

By

Published : Apr 15, 2021, 3:15 PM IST

Updated : Apr 15, 2021, 4:00 PM IST

सोनीपत:कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं. कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन के बीच उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया, जब रसोई ढाबे के पास बनी चार झोपड़ियों में आग लग गई. देखते ही देखते सभी झोपड़ियां जलकर खाक हो गई.

झोपड़ियों में रखा सामान भी जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची औरआग पर काबू पाया गया. मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि रसोई ढाबे के पास झोपड़ियों में आग लग गई है, जो भी शिकायत मिलेगी उस पर कार्रवाई की जाएगी. जिस शख्स ने आग लगाई है उसकी तलाश की जा रही है.

कुंडली बॉर्डर पर जलकर राख हुई किसानों की झोपड़ियां

आग लगने से किसानों में रोष

आग लगने की सूचना मिलने के बाद किसान नेताओं और किसानों में भारी रोष देखने को मिल रहा है. किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार हमारे आंदोलन को तोड़ना चाहती है और सरकार के कहने पर ही किसी शरारती तत्वों ने झोपड़ियों में लगाई है.

ये भी पढ़िए:पानी नहीं आने से सूख चुकी हैं सिरसा की नहरें, किसान परेशान और अधिकारी बेबस!

किसान नेता का सरकार पर आरोप

किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा ने कहा कि करीब आधे घंटे के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. जिसे देख कर लग रहा है कि सरकार किसानों के साथ साजिश कर रही है.

Last Updated : Apr 15, 2021, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details