सोनीपत: हरियाणा में बरोदा विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. हर राजनीतिक पार्टी बरोदा उपचुनाव में जीत का दावा कर रही है. ऐसा ही जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने किया. गोहाना पहुंचे जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा कि बरोदा उपचुनाव गठबंधन का उम्मीदवार ही जीतेगा.
बरोदा विधानसभा में दौरा करने पहुंचे दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी के सभी कार्यकर्ता तैयार हो जाएं. उन्होंने कहा कि गठबंधन का उम्मीदवार यहां से उम्मीदवार बनेगा और जेजेपी के कार्यकर्ता उसे जिताने का काम करेंगे. इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से चुनावी रणनीति को लेकर भी चर्चा की.
'बरोदा तो चौधरी देवीलाल का गढ़ है, यहां गठबंधन के उम्मीदवार की जीत होगी' 'बरोदा तो देवीलाल का गढ़ रहा है'
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि बरोदा विधानसभा में 6-7 गांवों का दौरा करने आया हूं. सभी गांवों में जाकर लोगों से मुलाकात कर रहा हूं और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि बरोदा विधानसभा तो चौधरी देवीलाल के साथ हमेशा खड़ी रही और ये तो देवीलाल का गढ़ रहा है.
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि यहां से गठबंधन के उम्मीदवार को उतारेंगे और भारी बहुमत से गठबंधन का उम्मीदवार यहां से जीतेगा. गौरतलब है कि आने वाले कुछ महीनों में बरोदा उपचुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर बीजेपी-जेजेपी, कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-क्या बरोदा उपचुनाव में बीजेपी का होगा उम्मीदवार और जेजेपी करेगी समर्थन? जानिए इनसाइड स्टोरी