हरियाणा

haryana

'कांग्रेस बरोदा उपचुनाव जीतने के बाद सीधा चंडीगढ़ जाएगी'

By

Published : Sep 3, 2020, 10:17 PM IST

बरोदा पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के 6 साल के कार्यकाल में कोई विकास नहीं हुआ है. उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी के नेता घमंड करने लगे हैं.

deependra hooda on baroda byelection
deependra hooda on baroda byelection

सोनीपत: बरोदा उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां जीत का दम भर रही हैं और एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि 6 साल के राज में हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ने कुछ नहीं किया और हरियाणा सरकार हुड्डा सरकार के 10 साल के कार्यकाल में कुछ भी विकास नहीं करने का आरोप लगाते हैं.

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा बरोदा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की ड्यूटी लगी है और लोगों में जाकर वो बोल रहे हैं कि अगर बरोदा विधानसभा की सीट से हार भी गए तो हरियाणा सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता.

'कांग्रेस बरोदा उपचुनाव जीतने के बाद सीधी चंडीगढ़ जाएगी'

ये भी पढ़ें-आजादी के बरसों बाद भी प्यासा है ये गांव, हर महीने पी रहे लाखों का पानी

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि उनके नेता घमंड की बात करते हैं. एक सीट से बहुत फर्क पड़ता है. हमारे लिए तो ये सीट बहुत जरूरी है. एक सीट हार जीत से कितना फर्क पड़ता है बरोदा उपचुनाव के नतीजे आने के बाद पता चलेगा, क्योंकि कांग्रेस यहां से जीतने के बाद गोहाना या पानीपत नहीं रुकने वाली सीधा चंडीगढ़ जाएगी और वहां पर आने वाले समय में परिवर्तन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details