सोनीपत: हरियाणा में तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिस वजह राज्य के कई जिलों में जलभराव भी हुआ है. पानी का ठहराव होने के कारण अब कोरोना वायरस के बाद मलेरिया, डेंगू, पीलिया और अन्य बीमारियों के आने का खतरा बढ़ गया है. बारिश के पानी की समय पर निकासी नहीं हुई तो ये बीमारियां जल्द ही आम व्यक्ति को अपनी गिरफ्त में ले सकती हैं.
गोहाना नागरिक हॉस्पिटल के डॉक्टर कर्मवीर ने बताया कि लगातार बारिश होने के बाद लोगों को बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. पीलिया, मलेरिया, डायरिया, डेंगू जैसी बीमारियां पानी के ठहराव से हो सकती हैं. हालांकि लोगों को जागरूक करने के लिए मेडिकल कर्मचारी की ड्यूटी लगा रखी है. उन्होंने लोगों का सलाह देते हुए कहा कि घर के आसपास पानी का ठहराव न होने दें. अगर ठहराव हो रहा है तो उसमें मिट्टी का तेल या पेट्रोल डाल दें ताकि उसमें मच्छर ना हो सके.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में लगातार हो रही बारिश का ये है पाकिस्तान कनेक्शन