सोनीपत: बरोदा विधानसभा उपचुनाव के आते ही सभी नेताओं को किसानों की चिंता होने लगी है. जलभराव की समस्या को लेकर नेता एक दूसरे की पार्टी पर काम नहीं कराने के आरोप लगा रहे हैं.
गोहाना पहुंचे कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अभी तक 6 से 7 गांव के किसानों को सरकार ने मुआवजा नहीं दिया. कई वर्षों से गांव बनवासा, रिहाना, छपरा गढ़वाल, कथूरा, धनाना और भावड की जमीन पर बारिश के समय जलभराव की समस्या बनी हुई है. हम मांग करते हैं इस साल सरकार किसानों को मुआवजा दे.
दीपेंद्र हुड्डा ने जलभराव पर सरकार हो घेरा, कहा- दिया जाए मुआवजा, देखें वीडियो राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बरोदा विधानसभा का स्थानीय मुद्दा उठाना चाहता हूं. बरोदा विधानसभा के कई गांव में बारिश का पानी अभी भी खड़ा हुआ है जिसकी निकासी नहीं हुई है. बीजेपी सरकार कहती थी कि 24 घंटे में पानी निकल जाएगा. ना तो गांव में ही 24 घंटे बिजली आती है ना ही पानी निकलता है.
6 साल से जिन गांव में जलभराव की समस्या हो रही है. उनका गांव के किसानों को मुआवजा नहीं दिया है. सरकार इन गांव के किसानों को जल्द ही मुआवजा दे. हम ये भी मांग करते हैं और 24 घंटे बिजली देने का जो वादा किया था गांव में वो भी पूरा करें.
ये भी पढ़ें- सिरसा: 110 घंटे बाद भी सीवर में गिरे व्यक्ति का सुराग नहीं, NDRF के हाथ खाली