सोनीपत: सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग को लेकर आंदोलनरत किसानों ने बोरवेल करने के साथ ही हाईवे पर पक्के मकान बनाने शुरू किए तो उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं.
किसानों पर केस दर्ज, काम रुकवाया गया
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने जहां हाईवे पर पक्के मकान बनाने शुरू करने व सड़क को क्षतिग्रस्त करने का मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं नगर पालिका सचिव ने बिना अनुमति पब्लिक प्रॉपर्टी पर बोरवेल करने का मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने फिलहाल निर्माण व बोरवेल का काम रुकवा रखा है.
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आनंद कुमार ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि कुंडली गांव के पास स्थित एक कार कंपनी के सामने हाईवे पर कुछ लोगों ने अवैध निर्माण शुरू कर दिया है. उन्होंने ईंटों से हाईवे पर ही पक्के मकान बनाने शुरू कर दिए हैं. इसके लिए हाईवे को भी नुकसान पहुंचाया गया है.
सिंघु बॉर्डर पर घर बनाने को लेकर आंदोलनरत किसानों पर केस दर्ज ये भी पढे़ं-तालाब में पानी कम हुआ तो डूबी दिखी स्कॉर्पियो कार, क्या है रहस्य ?
अवैध कब्जा करने के फोटो भी पुलिस टीम को उपलब्ध कराए हैं. जिस पर कुंडली थाना पुलिस ने आनंद सिंह के बयान पर धारा 283, 431 और 8बी नेशनल हाईवे एक्ट-1956 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं कुंडली नगर पालिका सचिव पवन कुमार ने कुंडली थाना पुलिस को शिकायत दी है कि हाईवे के पास केएफसी के सामने खाली जमीन पर किसानों ने बोरवेल कर दिया है. इसके लिए कोई अनुमति नहीं ली गई है.
बोरवेल को लेकर भी मामला दर्ज
उन्होंने पंजाब के किसान कर्म सिंह समेत अन्य के खिलाफ शिकायत दी है. उन्होंने कहा कि नगर पालिका अभियंता कुंडली ने किसानों के पास जाकर उन्हें बोरवेल करने से मना किया था, उसके बावजूद बोरवेल किया जा रहा है. जिस पर पुलिस ने पवन के बयान पर कर्म सिंह व अन्य पर भादसं की धारा 188 के साथ ही 8बी नेशनल हाईवे एक्ट-1956 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामलों की जांच कर रही है.
डीएसपी वीरेंद्र राव ने बताया कि एनएचएआई के ऑफिसर की शिकायत मिली थी बोरवेल के बारे में तो हमने उस पर मामला दर्ज कर लिया है और उसकी जांच शुरू कर दी है. जो मकान सिंघु बॉर्डर पर बना रहे थे उसका हमें पता चला था. हम मौके पर पहुंचे थे वहां पर जिस ग्रुप के नेता मनजीत सिंह राय हैं उनसे हमारी बात हुई. फिलहाल काम को रूकवा दिया है और अभी जांच जारी है.
ये भी पढ़ें:झज्जर: ट्रैफिक इंचार्ज की सड़क हादसे में मौत, कैंटर से हुई थी इंस्पेक्टर की इनोवा गाड़ी की टक्कर