सोनीपत:बरोदा उपचुनाव को लेकर प्रदेश में चुनावी हलचल तेज हो गई है. सूत्रों के हवाले से कांग्रेस खेमे के अंदर से बड़ी खबर सामने आ रही है. कांग्रेस निर्दलीय उम्मीदवार कपूर नरवाल को मनाने में जुटी है ताकि वो अपना नामांकन वापस ले लें. पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा इस कार्य में जुटे हुए हैं.
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि हुड्डा पिता-पुत्र जल्द ही कपूर नरवाल के आवास पर पहुंचेंगे. इस दौरान वे अपने साथ कपूर नरवाल के गांव कथूरा के लोगों को भी साथ लेकर जाएंगे. अगर कांग्रेस कपूर नरवाल को मनाने में कामयाब हो जाती है तो बरोदा उपचुनाव में बड़ा उलटफेर हो सकता है. बता दें कि, आज बरोदा उपचुनाव के नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन है.
गौरतलब है कि कपूर नरवाल इनेलो से जेजेपी और जेजेपी से बीजेपी में आए थे. बीजेपी की ओर से बरोदा का टिकट नहीं मिलता देख उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से बातचीत तेज कर दी थी. कयास लगाए जा रहे थे कि हुड्डा का नजदीकी होने के कारण कांग्रेस उन्हें बरोदा से मैदान में उतार सकती है, लेकिन कांग्रेस द्वारा इंदु राज नरवाल को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद कपूर नरवाल के इरादों पर पानी फिर गया. इसके बाद कपूर नरवाल ने निर्दलीय नामांकन भर दिया था.