हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बरोदा उपचुनाव में 21 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, यहां देखें पूरी लिस्ट

बरोदा उपचुनाव के लिए कुल 24 नामांकन पत्र जमा किए गए हैं. आखिरी दिन 16 प्रत्याशियों ने नामांकन जमा करवाए हैं. अंतिम दिन शुक्रवार को सत्ताधारी दल भाजपा सहित विपक्षी दल कांग्रेस और इनेलो के प्रत्याशियों ने अपने नामांकन भरे.

बरोदा उपचुनाव
बरोदा उपचुनाव

By

Published : Oct 16, 2020, 7:03 PM IST

सोनीपत:बरोदा उपचुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को सत्ताधारी दल भाजपा सहित विपक्षी दल कांग्रेस और इनेलो के प्रत्याशियों ने अपने नामांकन भरे. निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम आशीष कुमार ने नामांकन पत्र जमा करते हुए कहा कि आखिरी दिन 16 प्रत्याशियों ने नामांकन जमा करवाए हैं. इनमें भाजपा के प्रत्याशी और कांग्रेसी उम्मीदवार ने अपने दो-दो नामांकन पत्र जमा करवाए हैं. इस प्रकार आज कुल 17 नामांकन पत्र जमा करवाए गए. साथ ही उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की छंटनी 17 अक्तूबर को की जाएगी.

योगेश्वर दत्त ने भरा पर्चा

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अंतरराष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने दोपहर 12:00 बजे अपना नामांकन भरा. हरियाणा के पूर्व परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार और राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा की मौजूदगी में उन्होंने अपना नामांकन पत्र जमा करवाया. इस दौरान प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल और सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक भी भाजपा प्रत्याशी का नामांकन भरवाने के लिए आए. भाजपा के प्रत्याशी भैंसवाल कलां गांव के निवासी हैं, जो पहले भी इस सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. उन्होंने अपने दो नामांकन पत्र जमा करवाए हैं.

कांग्रेस से इंदूराज नरवाल मैदान में

दोपहर करीब ढ़ाई बजे कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर इंदुराज नरवाल उर्फ भालू ने अपना नामांकन पत्र जमा करवाया. कांग्रेसी प्रत्याशी का नामांकन पत्र जमा करवाने के लिए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा उपस्थित रहे. कांग्रेसी प्रत्याशी इंदुराज बरोदा हलके के गांव रिंढाणा के मूल निवासी हैं, जिन्होंने अपने दो नामांकन पत्र जमा करवाए हैं. कांग्रेसी प्रत्याशी के कवरिंग उम्मीदवार के रूप में संजीव ने नामांकन भरा है.

INLD से जोगेंद्र मलिक ने किया नामांकन

इनेलो प्रत्याशी के तौर पर विधायक अभय सिंह चौटाला की विशेष उपस्थिति में जोगेंद्र सिंह मलिक ने नामांकन भरा, जो कि ईशापुर खेड़ी के निवासी हैं. उनका नामांकन भरवाने के लिए इनेलो नेता और सोनीपत विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके सुरेंद्र छिक्कारा भी मौजूद रहे.

निर्दलीय लड़ेंगे डॉ. कपूर नरवाल

कथूरा के डॉ. कपूर सिंह नरवाल ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा, जिनका नामांकन भरवाने के लिए विधायक बलराज कुंडू मौजूद थे. इनके अलावा आधा दर्जन से अधिक प्रत्याशियों ने आजाद उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन जमा करवाया.

निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम आशीष कुमार ने नामांकन पत्र जमा करते हुए सभी प्रत्याशियों को शपथ भी दिलवाई. उन्होंने बताया कि बरोदा उपचुनाव के लिए कुल 24 नामांकन पत्र जमा किए गए हैं. इनमें तीन प्रत्याशियों ने दो-दो नामांकन जमा करवाए हैं. एक निर्दलीय प्रत्याशी दीक्षित खत्री ने भी दो नामांकन पत्र जमा किए हैं.

ये भी पढे़ं-बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त से खास बातचीत

साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि अब नामांकन पत्रों की छंटनी का कार्य किया जाएगा. इसके लिए शनिवार का दिन निर्धारित किया गया है. छंटनी के बाद नामांकन पत्र जमा करवाने वाले प्रत्याशियों को नामांकन वापसी का अवसर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 19 अक्तूबर को दोपहर बाद 03:00 बजे तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.

इन उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

  • योगेश्वर दत्त (भाजपा)
  • इंदुराज नरवाल (कांग्रेस)
  • जोगेंद्र मलिक (इनेलो)
  • राजकुमार सैनी (लोसुपा)
  • संजीव (कांग्रेस कवरिंग)
  • राजेंद्र सैनी (लोसुपा कवरिंग)
  • तिलक राज (आरजीडी)
  • सुमित (पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डमोक्रेटिक)
  • डॉ. कपूर नरवाल (निर्दलीय)
  • रमेश खत्री (निर्दलीय)
  • दीक्षित खत्री (निर्दलीय)
  • कमलजीत (निर्दलीय)
  • रामफल (निर्दलीय)
  • शक्ति सिंह (निर्दलीय)
  • सरोज बाला (निर्दलीय)
  • गुलशन (निर्दलीय)
  • जोगेंद्र सिंह (निर्दलीय)
  • संत धर्मबीर सिंह (निर्दलीय)
  • सुमित (निर्दलीय)
  • इंद्र सिंह (आरएमएपी)
  • सोनू (बीजेआरपी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details