हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हत्या कर शव पराली में रखकर जलाने का प्रयास, पुलिस ने मौके से बरमाद किए अवशेष

गोहाना में युवक की हत्या करके उसके शव को पराली में डालकर जलाने की कोशिश, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पराली के जलते हुए ढेर से बरमाद किए शव के अवशेष.

पराली में शव रख कर जलाने के दोनों आरोपियों के साथ पुलिस

By

Published : Nov 4, 2019, 10:19 PM IST

सोनीपत: गोहाना स्थित बुसाना गांव में पुलिस ने रविवार की शाम को पराली के जलते हुए ढेर से एक व्यक्ति के शव के अवशेष बरामद किए हैं. अवशेष मिलने से पूरे क्षेत्र में हडकंप मचा गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बरामद हुए अवशेषों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल भेज दिया.
पुलिस ने बताया कि रविवार की शाम को उन्हें सूचना मिली थी कि बुसाना गांव निवासी बलजीत ने गांव के निकट एक प्लाट में पराली का ढेर में अज्ञात कारणों से आग लगने व पराली में से कुछ अवशेष मिलने की सूचना मिली थी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि जो अवशेष मिले हैं वह गांव के ही बिजेंद्र नामक युवक के हैं

अवैध संबंधों के चलते हुई हत्या
पुलिस के मुताबिक बिजेंद्र के गांव की एक महिला के साथ अवैध थे. जिसके चलके महिला के देवर प्रताप व पति खुशी राम ने बिजेंद्र की हत्या कर दी.

हत्या कर शव पराली में रखकर जलाने का प्रयास, पुलिस ने मौके से बरमाद किए अवशेष

पिछले माह 7 तारीख को हुई थी बात
महिला ने पिछले महीने की 7 तारीख को परिजनों की प्लानिंग के हिसाब से करीब 4 महीने बाद बिजेंद्र से बातचीत की थी. बिजेंद्र ने बताया था कि उसे अभी समय नहीं है वह शनिवार को घर आएगा. तब उर्मिला ने कहा था कि वह शनिवार को घर पर अकेली होगी और वह उससे मिलने चाहती है. ऐसे में उर्मिला ने उसे फोन किया तो वह रात करीब 11 बजे महिला के घर पहुंच गया. जिसके बाद महिला के देवर प्रताप ने उसकी गर्दन दबा दी और उसके बाद खुशी राम ने उसके शरीर के सबसे नाजुक हिस्से पर लाठियों से वार कर दिया. जिसके बाद बिजेंद्र ने मौके पर दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें:सदन में किसान, रोजगार और मंदी के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस- भूपेंद्र सिंह हु्ड्डा

महिला ने बताया था पुलिस को सच
गांव की एक महिला ने सूचना के बाद रात को जब पुलिस आई तो गांव की एक महिला ने बताया कि बिजेंद्र की हत्या खुशी राम के परिवार ने की है. जब बिजेंद्र की कॉल डिटेल निकलवाई गई तो पुलिस का शक सहीं निकाला, क्योंकि महिला से पिछले कई दिनों से बातचीत हो रही थी और शनिवार को भी बात हुई थी. जब पुलिस आरोपियों के घर पर दबिश दी तो महिला सहित दोनों आरोपी फरार हो गए.

वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी खुशी राम व प्रताप को सैनीपुरा गांव के बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि महिला अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है. जल्द ही महिला को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. दोनों आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:बीजेपी विधायकों के साथ पैदल विधानसभा पहुंचे सीएम, पर्यावरण बचाने का दिया संदेश

For All Latest Updates

TAGGED:

sonipat news

ABOUT THE AUTHOR

...view details