सोनीपत: गोहाना स्थित बुसाना गांव में पुलिस ने रविवार की शाम को पराली के जलते हुए ढेर से एक व्यक्ति के शव के अवशेष बरामद किए हैं. अवशेष मिलने से पूरे क्षेत्र में हडकंप मचा गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बरामद हुए अवशेषों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल भेज दिया.
पुलिस ने बताया कि रविवार की शाम को उन्हें सूचना मिली थी कि बुसाना गांव निवासी बलजीत ने गांव के निकट एक प्लाट में पराली का ढेर में अज्ञात कारणों से आग लगने व पराली में से कुछ अवशेष मिलने की सूचना मिली थी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि जो अवशेष मिले हैं वह गांव के ही बिजेंद्र नामक युवक के हैं
अवैध संबंधों के चलते हुई हत्या
पुलिस के मुताबिक बिजेंद्र के गांव की एक महिला के साथ अवैध थे. जिसके चलके महिला के देवर प्रताप व पति खुशी राम ने बिजेंद्र की हत्या कर दी.
पिछले माह 7 तारीख को हुई थी बात
महिला ने पिछले महीने की 7 तारीख को परिजनों की प्लानिंग के हिसाब से करीब 4 महीने बाद बिजेंद्र से बातचीत की थी. बिजेंद्र ने बताया था कि उसे अभी समय नहीं है वह शनिवार को घर आएगा. तब उर्मिला ने कहा था कि वह शनिवार को घर पर अकेली होगी और वह उससे मिलने चाहती है. ऐसे में उर्मिला ने उसे फोन किया तो वह रात करीब 11 बजे महिला के घर पहुंच गया. जिसके बाद महिला के देवर प्रताप ने उसकी गर्दन दबा दी और उसके बाद खुशी राम ने उसके शरीर के सबसे नाजुक हिस्से पर लाठियों से वार कर दिया. जिसके बाद बिजेंद्र ने मौके पर दम तोड़ दिया.