सोनीपत: करनाल में बब्बर खालसा के आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद से प्रदेश भर में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. सोनीपत में भी पुलिस अलर्ट मोड में नजर आ रही है. सोनीपत में रोहतक मंडल की सीआईडी बम निरोधक दस्ते के साथ रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर गहनता से चेकिंग की जा रही है ताकि किसी भी तरह की कोई घटना ना घटे. करनाल के बसताड़ा टोल से पकड़े गए चारों आतंकी अभी 10 दिन के लिए करनाल पुलिस की रिमांड पर हैं. उनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है.
पंजाब और हरियाणा में खालिस्तानी आतंकवादियों की मूवमेंट पिछले कई महीनो से बढ़ती हुई नज़र आ रही है. जिसके बाद हरियाणा में जांच एजेंसियो ने पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा है. फरवरी महीने में सोनीपत पुलिस ने चार खालिस्तानी आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. वहीं दो दिन पहले करनाल पुलिस ने भी चार आतंकवादियों को पकड़ा है. जिसके बाद आज सोनीपत के रेलवे स्टेशन पर बम निरोधक दस्ते के साथ शनिवार को रोहतक मंडल सीआईडी टीम पहुंची.
सीआईडी की टीम ने रेल यात्रियों समेत उनके सामान की चेकिंग की. यह अलर्ट करनाल में खालिस्तानी आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद दिया गया है. हलांकि पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक ये रूटीन चेकिंग है.
ये भी पढ़ें-आतंकी नेटवर्क पर बड़ा खुलासा, करनाल से पकड़े चार आतंकी, तेलंगाना को दहलाने की थी साजिश !
सोनीपत में अलर्ट बढ़ा दिया गया है. ईद से पहले ही उनके पास अधिकारियों के आदेश आ चुके हैं. उसी के तहत ये चेकिंग की जा रही है. बम निरोधक दस्ते के साथ स्टेशन पर चेकिंग की जा रही है. आने वाले यात्रियों के सामान और उनकी चेकिंग की जा रही है. महावीर सिंह, थाना प्रभारी, जीआरपी
पुलिस के मुताबिक करनाल से गिरफ्तार आतंकी देश के अलग-अलग हिस्सों में हथियारों की सप्लाई करते थे. इसी को मद्देनजर रखते हुए अब करनाल पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में 8 टीमें (Karnal Police special team on terrorist arrest) बनाई गई हैं. पुलिस की ये टीमें देश के अलग-अलग हिस्सों में रवाना कर दी गई हैं. महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली, तेलंगाना सहित कई राज्यों में दबिश देकर आतंकियों की पूरी योजना का भंडाफोड़ करेंगी.
गुरुवार को हरियाणा के करनाल में चार आतंकियों की गिरफ्तारी से देशभर में हड़कंप मच गया था. खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर करनाल पुलिस ने बसताड़ा टोल के पास से चार खालिस्तानी आतंकियों को गिरफ्तार किया था. इनकी पहचान लुधियाना के भूपिंदर सिंह और फिरोजपुर के गुरप्रीत सिंह, परमिंदर सिंह और अमनदीप सिंह के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गये सभी आरोपी पाकिस्तान में बैठे हरविंदर सिंह रिंदा के आदेश पर देश के अलग-अलग राज्यों में हथियारों की सप्लाई कर रहे थे.
पाकिस्तान में बैठा हरविंदर सिंह रिंदा मोबाइल ऐप के जरिए भारत में अपने गुर्गों को लोकेशन भेजता था. उसी लोकेशन पर इन लोगों को हथियार और विस्फोटक सप्लाई करना होता था. गुरुवार को गिरफ्तार किये गये आतंकियों से जो लोकेशन मिली वो तेलंगाना के आदिलाबाद की थी. गिरफ्तार किये गये चारों आतंकी आदिलाबाद में हथियारों की सप्लाई करने जा रहे थे. पाकिस्तान में बैठा रिंदा ड्रोन की मदद से पंजाब के फिरोजपुर के खेतों में हथियार और विस्फोटक भेजता था.
ये भी पढ़ें-Karnal Terrorist Arrest: करनाल पुलिस की 8 स्पेशल टीमें गठित, देश के अलग-अलग हिस्सों में कार्रवाई की तैयारी