सोनीपत: गोहाना में पीएसओ (पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर) से विदेश भेजने के नाम पर 67 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. तीन पुरुषों और दो महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
पीड़ित भूपेंद्र सिंह ने बताया कि वो शामडी गांव का रहने वाला है और पीएसओ के पद पर काम करता है. कुछ दिन पहले रोहतक में उसकी मुलाकात बॉबी, महेंद्र सिंह, परमिंदर, कृष्णा कुमारी और प्रियंका से हुई थी. बॉबी ने उससे कहा कि वो पूरे परिवार को ऑस्ट्रेलिया में स्थाई करवा सकता है. इसके लिए चंद पैसे लगेंगे.