हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खट्टर राज में 'खाकी' दागदार, इंस्पेक्टर ने ठेकेदार से ली रिश्वत

सदर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर हंसराज बिश्नोई को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. आरोपी इंस्पेक्टर आए दिन ठेकेदार से रिश्वत की मांग करता था जिसके बाद उसकी शिकायत पर विजिलेंस ने कार्रवाई की है.

रिश्वत

By

Published : Aug 2, 2019, 11:25 PM IST

सिरसा:डबवाली के सदर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर हंसराज बिश्नोई को विजिलेंस ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी सब इंस्पेक्टर एक ठेकेदार से रिश्वत की मांग कर रहा था, ठेकेदार ने 5 हजार रुपये तो पहले ही दे दिए थे, बाकी बचे 10 हजार रुपये देते ही विजिलेंस ने सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

सीएम विंडो पर दी थी शिकायत
शिकायतकर्ता बिकर सिंह ने बताया कि उसके पास चठा सर्किल में शराब के ठेके हैं, ये इलाका सदर थाना डबवाली के इलाके में आता है. सब इंस्पेक्टर उन्हें बार-बार तंग करता था ,ठेके पर आने वाले लोगों को पकड़ लेता था. पिछले काफी समय से उन्हें परेशान कर रहा था. इस मामले की शिकायत सीएम विंडो में भी दी थी. जिसकी जांच भी चल रही है.

क्लिक कर देखें वीडियो

विजिलेंस की कार्रवाई
शिकायतकर्ता ने बताया कि अब हंसराज उससे मंथली की मांग कर रहा था. 15 हजार रुपये की मांग की जा रही थी, 5 हजार तो पहले ही दे दिए थे. उसके बाद 10 हजार और देने के लिए बार-बार फोन कर रहा था. इससे परेशान होकर उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत विजिलेंस को दी. जिसके बाद विजिलेंस ने ये कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details