हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: सितंबर में विभिन्न धाराओं के तहत कुल 459 अभियोग दर्ज

सितंबर माह में विभिन्न धाराओं के तहत 459 विभिन्न अभियोग पुलिस विभाग की ओर से दर्ज की किए गए विभिन्न चोरियों की गुत्थी सुलझाते हुए 18 लाख 53 हजार 700 रुपये की चोरीशुदा संपति भी बरामद करने में पुलिस विभाग ने सफलता हासिल की.

total of 459 prosecutions filed under various sections in September
सिरसा:सितंबर मे विभिन्न धाराओं के तहत कुल 459 अभियोग दर्ज -एसपी

By

Published : Oct 20, 2020, 4:27 PM IST

सिरसा:पुलिस विभाग की ओर से सितंबर माह में जिला में अपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत 459 विभिन्न अभियोग दर्ज किए गए हैं. विभिन्न चोरियों की गुत्थी सुलझाते हुए 18 लाख 53 हजार 700 रुपये की चोरीशुदा संपति भी बरामद करने में पुलिस विभाग ने सफलता हासिल की है.

सिरसा पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत 31 अभियोग दर्ज किए गए जिनमें 837 बोतल शराब ठेका देसी, 193 बोतल शराब नाजायज 2 चलती भट्टी, 1973 लीटर लाहण और 24 बोतल अंग्रेजी बरामद की है. उन्होंने बताया कि जिला में मादक पदार्थों पर लगाम कसने के लिए पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी की और नारकोटिक अधिनियम के तहत 42 अभियोग दर्ज किए गए.

पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मादक पदार्थों के उपर जो अभियोग दर्ज किए गए है उन में से लगभग 226 किलो 850 ग्राम चूरापोस्त, 20 ग्राम स्मैक, 0.925 ग्राम अफीम, 90 ग्राम गाजा और 380 ग्राम हिरोईन बरामद की गई हैं.

ये भी पढ़ें:फेस्टिव सीजन में बढ़ी फूलों की डिमांड, दामों में भी 10 गुना हुआ इजाफा

उन्होंने बताया कि शस्त्र अधिनियम के तहत 3 अभियोग दर्ज किए गए जिसमें 4 पिस्तोल और 3 कारतूस बरामद किए गए. वही जुआ अधिनियम के तहत 8 अभियोग दर्ज किए गए जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर सट्टे खाईवाली करते हुए औऱ जुआ खेलते लोगों से 57 हजार 590 रुपये की राशि बरामद की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details