सिरसा:सार्वजनिक स्थानों पर हथियारों का प्रदर्शन करने और आपराधिक घटनाओं में शामिल होने वाले लोगों की अब खैर नहीं है. पुलिस ने अब ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. सिरसा पुलिस ने आपराधिक घटनाओं में शामिल लोगों के शस्त्र लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश कर रही है. अब तक पुलिस ऐसे 7 लोगों के शस्त्र लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश कर चुकी है जो आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे. सिरसा पुलिस ने ऐसे 70 लोगों की सूची बनाई है जिन पर आपराधिक घटनाओं में शामिल होने की आंशका है, पुलिस इनकी जांच कर रही है.
सिरसा एसपी डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि जो भी व्यक्ति आर्म्स एक्ट का उल्लंघन करता है या फिर आपराधिक घटनाओं में शामिल पाया जाता है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. सिरसा पुलिस द्वारा ऐसे लोगों के शस्त्र लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की जा रही है. डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि ऐसे मामलों की गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस अभी तक 7 लोगों के शस्त्र लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश कर चुकी है.