सिरसा: केंद्र सरकार के कृषि अध्यादेश को लेकर सिरसा के किसानों में भारी रोष है. किसानों का मानना है कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों और आढ़तियों के साथ अन्याय कर रही है. इसी कड़ी में सिरसा के किसानों ने रविवार को मुंह पर काली पट्टी बांधकर विरोध-प्रदर्शन किया.
कृषि अध्यादेश के विरोध में सिरसा के किसानों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन, देखें वीडियो प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे किसान नेता विकल पचार ने कहा कि हम सरकार को मनमानी नहीं करने देंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा का एक-एक किसान केंद्र के कृषि अध्यादेश के खिलाफ है और हम इस ऑर्डिनेंस को लागू नहीं होने देंगे.
ये भी पढे़ं-नए अध्यादेश के बाद भी जारी रहेगा फसलों का समर्थन मूल्य- कृषि मंत्री
विकल पचार ने कहा कि कि अगर सरकार ने किसानों की बात नहीं मानी, तो वो बड़ा प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हित के बारे में नहीं सोच रही बल्कि किसानों को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिले के दर्जनों गांव में किसानों ने रोष प्रदर्शन किया है.
इन अध्यादेशों के खिलाफ हो रहा है प्रदर्शन
- एसेंशियल एक्ट 1955 में बदलाव
- फॉर्मर्स प्रोड्यूस ट्रेड एंड कॉमर्स (प्रमोशन एंड फैसिलिटेशन) ऑर्डिनेंस
- फॉर्मर्स अग्रीमेंट ऑन प्राइस एश्योरेंस एंड फार्म सर्विस ऑर्डिनेंस- कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग