सिरसा: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ती जा रही है. शनिवार को सिरसा में कोरोना के 101 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. वहीं अगर पिछले तीन दिन की बात करें तो जिले में 309 केस आ चुके हैं.
वहीं राहत की बात ये रही कि शनिवार को किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई. वहीं पिछले दो दिनों में कोरोना से सिरसा में 7 लोगों की मौत हो चुकी है और सिरसा में कोरोना से मरने वालों संख्या 33 हो गई है.
सिरसा में मिले कोरोना के 101 नए पॉजिटिव केस, 816 हुए एक्टिव केस ये भी पढ़ें-यूपी PCS में संगीता ने हासिल किया दूसरा स्थान, जानिए सफलता का राज
सिरसा के सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि आज कोरोना के 101 नए मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि जिला में अब रोजाना ही इतने मामले आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब तक सिरसा में कोरोना के 2277 मामले आए हैं.
सीएमओ ने बताया कि सिरसा जिले में कोरोना के 816 एक्टिव केस हैं. जबकि 1428 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं सिरसा जिले में अब तक 33 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है. अब तक सिरसा में 55 हजार से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं और 2150 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.