हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में पिछले 48 घंटे में कोई कोरोना केस नहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 8

सिरसा में पिछले 48 घंटे में कोरोना का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है. जिले में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़ कर 98.46 प्रतिशत हो गया है.

corona virus latest update
corona virus latest update

By

Published : Feb 19, 2021, 7:50 PM IST

सिरसा:जिला में शुक्रवार को पिछले 48 घंटे में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नही आया है और ना ही कोई मरीज स्वस्थ हुआ है. वहीं जिला में कोरोना का रिकवरी रेट 98.46 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ें:नूंह में पिछले 24 घंटे में कोई कोरोना केस नहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 2

सीएमओ डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि शुक्रवार को जिला में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने बताया कि अब तक जिलाभर से 230499 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 8075 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. 7951 लोग अब तक जिला में स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि 944 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है.

उन्होंने बताया कि जिले में अभी 8 एक्टिव केस है. सिरसा में अब तक कोरोना से 116 लोगों की मौत हो चुकी है. सीएमओ डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि जिले में कोरोना से ठीक होने की रिकवरी रेट 98.46 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में मिले कोरोना के 83 नए पॉजिटिव केस, 8 जिलों में कोई केस नहीं

आपको बता दें कि गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरियाणा में 83 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. हालांकि राहत की बात ये है कि प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 98.57 फीसदी पहुंच चुका है. स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और कॉन्टेक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है. जिसके आधार पर उनकी भी टेस्टिंग की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details