हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का जोरदार हंगामा, CMO के सामने रखी ये मांग

शुक्रवार को नागरिक अस्पताल के बाहर सर्व कर्मचारी संघ ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को नौकरी से हटाने के फैसले के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. संघ ने मांग की है कि हटाये गए कर्मचारियों को वापिस लगाया जाए वरना वो हड़ताल पर चले जाएंगे.

Sirsa Outsourcing workers protest
सिरसा: नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का जोरदार हंगामा

By

Published : Jun 4, 2021, 9:59 PM IST

सिरसा: शुक्रवार को सिरसा के नागरिक अस्पताल में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने एकत्रित होकर नागरिक अस्पताल का गहराव किया और सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा. दरसअल आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को हटाए जाने के निर्देश के बाद इनमें काफी गुस्सा है और जिसके बाद जिलेभर में जोरदार प्रदर्शन किया गया. कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन देख मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा.

वहीं मीडिया से बात करते हुए सर्व कर्मचारी संघ के सचिव राजेश भाकर ने कहा कि आज पूरे प्रदेश के अंदर हटाए गए कर्मचारियों द्वारा महानिदेशक का गहराव कर रहे हैं और इसी तरह अन्य जिलों में भी सीएमओ का गहराव किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज तमाम सीएससी,पीएससी कर्मचारि लाम बंद हुए हैं.

सिरसा: नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का जोरदार हंगामा

ये भी पढ़ें:सिरसा की संब्जी मंडी में फल विक्रेताओं ने किया जोरदार हंगामा, बताई ये वजह

28 मई को स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक ने चिठ्ठी वापिस ले ली कि कोई भी कमर्चारी को हटाया जा सकता है या फिर लगाया जा सकता है. ठेकेदार अब नए कर्मचारियों को पैसे लेकर नौकरी पर लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज सीएमओ के माध्यम से हमने उन्हें ज्ञापन सौंपा है और मांग की है कि हटाये गए कर्मचारियों को वापिस लगाया जाए. उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती तो स्वस्थ्य विभाग के कच्चे कर्मचारी इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे और अगर हड़ताल करनी पड़ी तो वो भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details