हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में रोटेशन प्रणाली से दुकानें खुली, लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील

देश में लॉकडाउन लगे 42 दिन हो चुके हैं, फिलहाल तीसरे चरण का लॉकडाउन जारी है, जो कि 17 मई तक जारी रहेगा. सिरसा में सोमवार को केंद्र सरकार की हिदायतों के अनुसार दुकानों को खोला गया. प्रशासन ने दुकानों को रोटेशन वाइज खोलने का फैसला लिया है.

shops open with rotation system
सिरसा में रोटेशन प्रणाली से दुकानें खुली

By

Published : May 4, 2020, 5:31 PM IST

सिरसा:सरकार ने लोगों को सुविधा देने के लिए रेड, ऑरेंज और ग्रीन जॉन में डिवाइड किया है, सिरसा ऑरेंज जॉन में आता है और उसी के हिसाब से प्रशासन ने सिरसा में दुकानें खोलने की इजाजत दी है. सिरसा में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक रोटेशन में दुकानें खुलेंगी. आज पहले दिन मार्केट में भीड़ देखने को मिली और सोशल डिस्टेंशिंग पालन होता नजर नहीं आया.

जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और व्यापार मंडल के अधिकारियों द्वारा बाजार में दुकानदारों और लोगों को समझाया जा रहा है कि वो सोशल डिस्टेंस का पालन करें. मीडिया से बात करते हुए सिरसा के एसडीएम जयवीर यादव ने कहा कि आज पहला दिन है, जिसकी वजह से आज थोड़ी भीड़ देखी जा रही है हम दुकानदारों और लोगों को समझा रहे हैं कि वो सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें.

क्लिक कर देखें वीडियो.

एसडीएम ने कहा कि अगर मंगलवाल से ऐसा हुआ तो सख्ती की जाएगी. वहीं व्यापार मंडल के प्रधान हीरालाल शर्मा ने कहा कि व्यापार मंडल के सभी कर्मचारी लोगों को समझाने में लगे हुए हैं और दुकानदारों को मास्क, सेनिटाइजर और अन्य चीजों का उपयोग कर कोरोना से अपना बचाव करें.

पढ़ें- करनाल में पति-पत्नी और वो! पत्नी की भतीजी के साथ शख्स ने की खुदकुशी

वहीं दुकानदारों का कहना है कि वो प्रशासन की हर सम्भव मदद करेंगे और लोगों से अपील करेंगे कि वो सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए थोड़ा इंतजार करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details