हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: SHO ने की टैक्सी ड्राइवरों के साथ मीटिंग ताकि कम हो सकें अपराध

शनिवार को सिरसा सिविल लाइन थाने के इंचार्ज अनिल बेनिवाल ने टैक्सी चालकों के साथ मीटिंग की. मीटिंग में टैक्सी ड्राइवरों को अपराध के खिलाफ जागरूक किया गया.

SHO ने की टैक्सी ड्राइवरों के साथ मीटिंग

By

Published : Jun 22, 2019, 6:00 PM IST

सिरसा: आये दिन हो रही लूटपाट की घटनाओं पर रोक लगाने के उदेश्य से सिरसा सिविल लाइन थाने के इंचार्ज अमित बेनीवाल ने टैक्सी ड्राइवरों की एक मीटिंग बुलाई. मीटिंग में टैक्सी ड्राइवरों को आपराधिक वारदातों के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही सुरक्षा संबंधित दिशा निदेश भी दिए. टैक्सी यूनियन के प्रधान विनोद कुमार ने कहा कि पुलिस अधिकारी ने उन्हें जरुरी निर्देश दिए हैं, जिनका वे पालन करेंगे. ताकि किसी भी अनहोनी वारदात से निपटा जा सके.

स्थानीय SHO टैक्सी ड्राइवर्स को दिए जरूरी निर्देश, देखिए वीडियो

सिविल लाइन थाना इंचार्ज अमित बेनीवाल ने बताया कि उन्होंने सिरसा शहर में जितनी भी टैक्सी यूनियन है उनके टैक्सी ड्राइवरों की एक मीटिंग ली है और उन्हें सुरक्षा से सम्बंधित जरुरी निर्देश भी दिए हैं. अमित बेनीवाल ने कहा कि इस मीटिंग का मकसद अपराध के खिलाफ लोगों को जागरूक करना है ताकि किसी भी वारदात से तुरंत बचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details