सिरसा:अभिमन्यु कोहाड़ और उसके किसान साथियों की गिरफ्तारी के बाद आज सिरसा में संयुक्त किसान मोर्चा अराजनीतिक की एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में हरियाणा पंजाब से कई किसान नेताओं ने भाग लिया. मीटिंग में किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ की रिहाई की मांग को लेकर आगामी रणनीति की घोषणा की गई और सरकार को चेतावनी देते हुए किसान नेताओं ने हरियाणा और पंजाब दोनों राज्यों में कल से रोड जाम करने का ऐलान किया.
उन्होंने कहा कि, जब तक अभिमन्यु कोहाड़ और उसके साथ गिरफ्तार किये गए किसानों को बिना शर्त सरकार रिहा नहीं करती तब तक किसान हरियाणा में 3 जगह और पंजाब में 2 जगह रोड जाम कर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि अपने हकों की लड़ाई के लिए अगर कोई आंदोलन करता है तो बीजेपी सरकार उसे अपनी दमनकारी नीतियों को अपनाते हुए कुचलने का प्रयास करती है और गिरफ्तार कर लेती है. उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण को लेकर अभिमन्यु कोहाड़ और उसके साथी आंदोलनरत है जिसके चलते अभिमन्यु कोहाड़ और उसके साथियों को गिरतार किया गया है.
बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा अराजनीतिक ने ये फैसला लिया है कि अगर सरकार उन्हें रिहा नहीं करती है तो कल से पानीपत के पास सिरसा के हिसार रोड पर, भावदीन नाके पर और मैयड़ में नेशनल हाईवे को जाम कर धरना-प्रदर्शन करेंगे. इसके अलावा पंजाब के बठिंडा और हरिके हेड वर्क्स 2 जगहों पर धरना-प्रदर्शन करेंगे. किसान नेता का कहना है कि, ये जाम और धरना तब तक चलता रहेगा जब तक सरकार अभिमन्यु कोहाड़ और उसके साथियों को रिहा नहीं कर देती.