सिरसा: कोरोना वायरस को लेकर सिरसा स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट पर है. अब तक सिरसा जिले में विदेशों से आने वाले या उनके संपर्क में आने वाले 330 लोगों की पहचान की गई है और वह सभी स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं.
उनमें से ज्यादातर का आइसोलेशन पीरियड खत्म हो चुका है जबकि कुछ लोगों को उनके घर पर ही आइसोलेट किया जा रहा है. सिरसा में अब तक 27 व्यक्तियों को कोरोना का संदिग्ध माना गया है. जिसमें से 25 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि दो की रिपोर्ट आनी बाकी है. बता दें कि उन दो संदिग्ध में हरियाणा पुलिस का एक जवान भी है.
सिरसा में ड्यूटी देते हुए स्वास्थ्यकर्मी. सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि अब तक सिरसा जिले में विदेशों से आने वाले या उनके संपर्क में आने वाले करीब 330 लोगों को पहचान की गई है जिसमें से ज्यादातर का आइसोलेशन पीरियड खत्म हो गया है जबकि बचे हुए लोगों को उनके घरों में ही आइसोलेट किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः-KMP एक्सप्रेस-वे पर प्रवासी मजदूरों को ट्रक ने कुचला, 5 की मौत
उन्होंने कहा कि अब तक 27 केस आंशकित मिले थे जिसमें से 25 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि दो की रिपोर्ट आनी बाकी है. उन्होंने कहा कि बचे हुए 2 लोगों में एक हरियाणा पुलिस का जवान भी है जिसकी ड्यूटी गुरुग्राम में है और वह मानसिक रूप से थोड़ा परेशान भी है. हम उसको पूरी तरह से ठीक होने के बाद ही डिस्चार्ज करेंगे.
स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी लोगों पर नजर रख रही है. अभी तक कोई भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है. कुछ लोग सिंपल खांसी जुकाम होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को बार-बार कॉल करके परेशान कर रहे हैं कि वह उनका चेकअप करने उनके घर पर ही आएं.
वे लोग सिविल अस्पताल आने से मना कर रहे हैं. उन्होंने ऐसे लोगों से अपील की है कि वह लोग इस तरह का भ्रम न फैलाएं. उन्होंने कहा कि फ्लू की ओपीडी 24 घंटे चलाई है और वह लोग कभी भी आकर अपना चेकअप फ्लू ओपीडी में करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-प्रवासी मजदूरों पर लॉकडाउन की मारः कुंडली में रोते हुए प्रवासियों ने कहा 'हमें भिजवा दो हमारे घर'