हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चिकित्सीय बोर्ड ने की राम रहीम की मां की मेडिकल जांच, अब कोर्ट में खुलेगी सीलबंद रिपोर्ट

राम रहीम की पत्नी ने कोर्ट में पेरोल की अर्जी लगाई है और कहा कि उसकी सास नसीब कौर को हार्ट अटैक आया था और उनकी इच्छा है कि उनके इलाज के समय उनका बेटा पास में हो. जिसके बाद डीसी के आदेश पर सीएमओ की अध्यक्षता में चिकित्सीय बोर्ड ने डेरा प्रमुख की मां नसीब कौर की मेडिकल जांच की और सीलबंद रिपोर्ट सौंप दी, जो कोर्ट में खोली जाएगी.

ram rahim

By

Published : Aug 8, 2019, 3:24 PM IST

सिरसा:डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम इंसा की पत्नी हरजीत कौर ने डेरा प्रमुख की मां नसीब कौर की खराब तबीयत का हवाला देकर डेरा प्रमुख की पेरोल की अर्जी लगाई थी. ऐसे में डीसी सिरसा के आदेश पर सिविल अस्पताल के सीएमओ की अध्यक्षता में डेरा प्रमुख की मां नसीब कौर की मेडिकल जांच की गई. जिसके बाद सीएमओ ने अपनी रिपोर्ट सीलबंद करके डीसी सिरसा को सौंप दी है. डीसी सिरसा इस रिपोर्ट को पंजाब और हरियाणा कोर्ट में सौंपेंगे.

क्लिक कर देखें वीडियो

राम रहीम की मां की तबीयत खराब
बता दें कि डेरा प्रमुख की पत्नी हरजीत कौर ने अपनी याचिका में कहा था कि उसकी सास नसीब कौर को हार्ट अटैक आया था और उनकी एंजियोग्राफी भी होनी है और उनकी इच्छा है कि उनके इलाज के समय उनका बेटा पास में हो. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने जेल अधीक्षक सुनारिया जेल से जवाब मांगा था. लेकिन जेल अधीक्षक सुनारिया जेल ने इस मामले में सिरसा एसपी अरुण सिंह से रिपोर्ट मांगी.

सीएमओ ने डीसी को सौंपी जांच रिपोर्ट
ऐसे में एसपी सिरसा अरुण सिंह ने डीसी सिरसा को पत्र लिखकर डेरा प्रमुख की मां का मेडिकल करवाने के लिए कहा. डीसी सिरसा के निर्देश पर सीएमओ ने बोर्ड गठित करके डेरा प्रमुख की मां की मेडिकल जांच की. सीएमओ ने अपनी रिपोर्ट डीसी सिरसा को सौंप दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details