हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अब बिना मास्क घूमने वालों की खैर नहीं! सिरसा प्रशासन ने शुरू की सख्ती

सिरसा में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है. सिरसा में अब जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाकर मास्क नहीं पहनने वालों के चालान काटे जा रहे हैं.

invoices not wearing mask sirsa
सिरसा में बिना मास्क घूमने वालों की खैर नहीं!

By

Published : Apr 10, 2021, 4:04 PM IST

सिरसा:सिरसा में बढ़ते कोरोना के केस को लेकर अब प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. सिरसा के एसडीएम जयवीर यादव और यातायात थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से शनिवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में जागरुकता अभियान चलाया और सख्ती बरतते हुए मास्क ना पहनने वालो के चालान भी काटे.

एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि पिछले दिनों कोरोना के केसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और लोग कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. लोग मास्क पहन बिना ही बाजार में घूम रहे हैं.

सिरसा में बिना मास्क घूमने वालों की खैर नहीं!

ये भी पढ़िए:क्या रोहतक में खत्म हो रहा है कोरोना वैक्सीन का स्टॉक ? यहां जानिए क्या है सच

गौरतलब है कि पिछले दिनों सिरसा में कोरोना के केसों में इजाफा देखने को मिला है. इसी को लेकर प्रशासन अलर्ट हुआ है और मास्क न पहनने वालो के चालान काटने के साथ-साथ भविष्य में सख्ती बरतने की बात कर रहा है. एसडीएम ने बताया कि अलग-अलग टीमें गठित कर बाजारों में भविष्य में भी अभियान चलाया जाएगा और मास्क न पहनने वालो के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details