सिरसाः15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसान जिले में तिरंगा यात्रा निकालेंगे. दरअसल किसान पिछले लगभग 9 महीने से किसान तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों ने दिल्ली के चारों ओर के अलावा भी अलग-अलग शहरों में नए मोर्चे बना रखे हैं. इसी कड़ी सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में भी किसानों ने पक्का मोर्चा बनाया हुआ है. भारतीय किसान यूनियन के चढ़ूनी ग्रुप के बैनर तले ये मोर्चा चल रहा है.
सिरसा के इस मोर्चे पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया था. जिसमें फैसला लिया गया कि आगामी 15 अगस्त को जिले में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. पत्रकारों से बातचीत करते हुए किसान नेता सिकंदर रोड़ी ने कहा कि हम तिरंगा यात्रा निकालने की तैयारी कर रहे हैं. बीजेपी जो तिरंगा यात्रा निकाल रही है वो एक ढोंग है. बीजेपी तिरंगा यात्रा के नाम पर प्रोपेगंडा चलाने की कोशिश कर रही है.