हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

JJP और AAP गठबंधन पर लगी मुहर, दुष्यंत चौटाला लोकसभा नहीं विधानसभा चुनाव लड़ेंगे-सूत्र

दोनों पार्टियों में गठबंधन बीजेपी के खिलाफ एक मजबूत विकल्प है. पार्टी के कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि दुष्यंत चौटाला लोकसभा चुनाव लड़ने की बजाए विधानसभा चुनाव लड़ें.

दिग्विजय चौटाला, जेजेपी नेता

By

Published : Apr 12, 2019, 12:05 PM IST

Updated : Apr 12, 2019, 4:55 PM IST

सिरसा: जेजेपी और आम आदमी पार्टी के गठबंधन की तस्वीर साफ हो चुकी है. शुक्रवार को एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दोनों पार्टियों ने एक साथ लोकसभा चुनाव लड़ने की औपचारिक घोषणा कर दी है. अब हरियाणा में 7 लोकसभा सीटों पर जेजेपी और 3 पर आप चुनाव लड़ेगी.

गठबंधन की घोषणा से पहले दिग्विजय चौटाला ने जानकारी दी थी कि दुष्यंत चौटाला और सीएम अरविंद केजरीवाल की मुलाकात के बाद अच्छी खबर मिलेगी. जिसके बाद दोपहर 3 बजे गठबंधन की घोषणा कर दी गई.

दिग्विजय चौटाला ने कहा था कि दोनों पार्टियों में गठबंधन बीजेपी के खिलाफ एक मजबूत विकल्प है. उन्होंने ये भी कहा कि जेजेपी किसानों और गरीब तबके के लोगों के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं उनकी और पार्टी के कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि दुष्यंत चौटाला लोकसभा चुनाव लड़ने की बजाए विधानसभा चुनाव लड़ें.

Last Updated : Apr 12, 2019, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details