सिरसा:जिले में एक युवक की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत होने का मामला सामने आया है. मृतक युवक सिरसा के एक गांव का निवासी है. बताया जा रहा है कि मृतक कुछ दिन पहले हरिद्धार होकर सिरसा लौटा था . स्वास्थ्य विभाग मृतक की मौत का कारण सांस की तकलीफ होना बताया है फिर भी एतिहातन के तौर पर इलाज के दौरान कोरोना वायरस और स्वाइन फ्लू के लिए सैंपल लिए गए थे जो लैब में जाँच के लिए भेजे गए है जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया था मरीज
सिरसा के नागरिक अस्पताल के डिप्टी सीएमओ डॉ. वीरेश भूषण ने बताया कि मृतक युवक सिरसा के ही एक प्राइवेट अस्पताल से देर शाम नागरिक अस्पताल में गंभीर अवस्था में रेफर किया गया था. जिसे पहले मरीज को अपातकाल वॉर्ड में दाखिल किया गया था. उसके बाद खांसी, बुखार की वजह से मरीज को आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया था.