हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जुलाई में होगी कॉलेजों की फाइनल ईयर की सेमेस्टर परीक्षा- सीएम मनोहर लाल

हरियाणा सरकार ने स्कूल और कॉलेजों के खोलने को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है. प्रदेश सरकार ने इस बार केवल फाइनल सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षाएं कराने का फैसला किया है, अन्य सेमेस्टर के विद्यार्थियों को एवरेज बेस पर पास किया जाएगा.

Updates regarding opening of schools and colleges in Haryana
हरियाणा स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थीयों के लिए जरूरी सूचना

By

Published : Jun 10, 2020, 9:33 AM IST

Updated : Jun 10, 2020, 10:20 AM IST

सिरसा: प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते बंद पड़े स्कूल और कॉलेज खोलने को लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने स्थिति स्पष्ट कर दी है. रतिया में सीएम ने कहा कि फाइनल ईयर के विद्यार्थियों की परीक्षाओं को लेकर जुलाई का समय तय किया गया है.

प्रदेश में इस बार केवल कॉलेज की फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी. फाइनल सेमेस्टर के विद्यार्थियों को छोड़कर अन्य सेमेस्टर के विद्यार्थियों को एवरेज बेस पर पास कर दिया जाएगा. रतिया में सीएम ने कहा कि सरकार ने 15 जुलाई तक कॉलेज नहीं खोलने का फैसला किया है.

सीएम ने कहा कि 15 अगस्त तक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नहीं खोले जाएंगे. 31 अगस्त तक प्राइमरी स्कूल नहीं खोले जाएंगे. वहीं, सीएम ने जीरो ईयर घोषित करने के सवाल पर कहा कि जीरो ईयर घोषित करने का मतलब बच्चों का एक साल खराब होगा. ये ठीक नहीं है.

सोनाली फोगाट मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि दोषियों को सजा मिलेगी. बता दें कि हाल ही में हिसार में बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट और मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह के बीच में विवाद हुआ था. जो कई दिनों तक मीडिया की सुर्खियां बना रहा था.

ये भी पढ़िए:फरीदाबाद में पिछले 24 घंटों में मिले 80 कोरोना संक्रमित मरीज, कुल संख्या हुई 940

सीएम ने कहा कि दोनों तरफ से मामले की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जो भी दोषी होगा, उसे सजा मिलेगी. पुलिस पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच कर रही है.

Last Updated : Jun 10, 2020, 10:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details