सिरसा: 38 साल की महिला और उसके दो बच्चों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बंसल कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया था. 28 दिनों के बाद मंगलवार को कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया. जिसके बाद कॉलोनी के लोगों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों पर फूल बरसाकर उनका हौसला बढ़ाया. इस दौरान मौके पर एसडीएम और डीएसपी भी मौजूद रहे.
दरअसल सिरसा में कोरोना के अधिकतर मरीज इसी इलाके से आए थे. जिसके बाद कॉलोनी की दो गलियों को सील कर दिया गया था. साथ ही इस कॉलोनी के पास की सभी कॉलोनियों को बफर जोन में डाल दिया गया. कुछ दिन पहले महिला और उसके दो बच्चों की रिपोर्ट नेगेटिव आई. जिसके बाद उन्हें घर पर 14 दिन घर में रहने के लिए कहा गया था. मंगलवार को 28 दिन पूरे होने के बाद कॉलोनी में लगे नाकों को हटा दिया गया.