हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में युवक ने की आत्महत्या, दो लोगों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप

हरियाणा में बालावास गांव हिसार में 21 साल के युवक के (suicide case in hisar) आत्महत्या करने की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार दो लोगों ने युवक को जान से मारने की धमकी दी थी. जिसकी वजह से युवक सहम गया था. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है मामले की छानबीन जारी है.

youth-committed-suicide-in-hisar
youth-committed-suicide-in-hisar

By

Published : Dec 13, 2022, 3:36 PM IST

Updated : Dec 13, 2022, 4:22 PM IST

हिसार: हरियाणा में बालावास गांव हिसार में 21 साल के युवक के आत्महत्या (suicide case in hisar) करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि साहिल कॉलेज में पढ़ता था. साहिल ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. वहीं दो युवकों पर साहिल को गोली मारने की धमकी देने के आरोप लगे हैं. जिससे साहिल डर गया था. साहिल के पिता इंद्रजीत ने बताया कि छोटा बेटा साहिल नलवा राजकीय कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष में पढ़ता था.

रविवार सुबह सात बजे सुल्तानपुर गांव के अशोक और संदीप भाई लक्ष्मीचंद के घर पर आए. उन्होंने फोन कर उसे और साहिल को वहां बुलाया. आरोपियों ने कहा कि वो रिश्ते की बात करने आए हैं. थोड़ी देर बाद संदीप ने पिस्तौल निकाली और साहिल को धमकाते हुए कहा कि अगर सुल्तानपुर में दोबारा पैर रखा तो पिता-पुत्र को गोली मार देंगे. इसके बाद आरोपी चले गए. धमकी से सहमे साहिल ने रविवार शाम को (Youth committed suicide in Hisar) आत्महत्या कर ली.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में चार लुटेरे गिरफ्तार, महंगे शौक और ऐशो आराम के लिए बनाते थे ट्रक ड्राइवरों को निशाना

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया. एसआई चांदीराम ने बताया कि इंद्रजीत की शिकायत पर अशोक और संदीप के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मृतक के पिता इंद्रजीत के बयान पर अशोक और संदीप के खिलाफ आत्महत्या (Youth committed suicide in Hisar) करने के लिए और शस्त्र अधिनियम और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर लिया है. मामले में आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: दो ट्रकों की जबरदस्त टक्कर के बाद एक में लगी आग, जिंदा जला परिचालक

Last Updated : Dec 13, 2022, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details