रोहतक: जिले के चांदी गांव में पशुओं के लिए चारा लेने गई एक महिला की कानों की बाली छीनकर एक युवक फरार हो गया. वारदात के बाद महिला की शिकायत पर लाखनमाजरा पुलिस स्टेशन रोहतक में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारी रणवीर सिंह का कहना है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. महिला इस घटना से काफी सहमी हुई है.
जानकारी के मुताबिक रोहतक जिले के चांदी गांव की लक्ष्मी रोज की तरह 15 मार्च को भी पशुओं के लिए चारा लेने के लिए गई थी. जो चांदी से घरोठि रोड पर पड़ता है. वो खेत में चारा काट रही थी, उसी वक्त बाइक पर सवार एक युवक आया और जबरदस्ती उसके कानों की बाली छीन ली. लक्ष्मी ने इसका विरोध किया और शोर भी मचाया लेकिन तब तक आरोपी बाइक लेकर फरार हो गया. आस-पास काम कर रहे लोग भी महिला की चीख सुनकर मौके पर दौड़ आए लेकिन युवक को पकड़ नहीं पाये. आरोपी इंदरगढ़ गांव की तरफ भाग गया.
ये भी पढ़ें-रोहतक में निजी स्कूल की शिक्षिका को सम्मोहित कर सोने की चेन ले गए ठग, मामला दर्ज
पीड़ित महिला ने लूट की सूचना लाखनमाजरा थाने में दी. महिला लक्ष्मी ने कहा है कि वह गरीब परिवार से आती है और अपने पशुओं को पाल पोसकर गुजारा करती है. ऐसे में वो इस घटना से बुरी तरह से डर गई है कि अपने घर में भी सुरक्षित नहीं है. पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में यह भी लिखा है कि यदि आरोपी उसके सामने आ जाए तो उसको अच्छी तरह से पहचान सकती है. पीड़ित ने कहा कि बड़ी मुश्किल से पैसा इकट्ठा करके उसने अपने लिए कानों की बालियां बनवाई थी.
लाखनमाजरा थाना प्रभारी रणवीर सिंह ने बताया कि चांदी गांव की रहने वाली लक्ष्मी ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके कानों की बाली छीन ली गई. जिसके बाद पीड़ित महिला की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आसपास के इलाके में आरोपी व्यक्ति को तलाशा जा रहा है. गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है. एसएचओ रणवीर सिंह ने दावा किया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
ये भी पढ़ें-हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के नाम पर मांगी गई 15 लाख की रिश्वत, 2 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज