रोहतकःबीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने इनेलो और कांग्रेस पर निशाना साधा है.
ओम प्रकाश चौटला पर वार
मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के बयानों पर सुभाष बराला ने कहा कि चौटाला की इसी बदजुबानी से उनके विधायक और कार्यकर्ता भी परेशान रहे हैं, अब यह सार्वजनिक हो गया है. इसी वजह से पार्टी का ये हाल हुआ है.
बराला ने कहा अब चौटाला ये कह रहे हैं कि यह उनका अंतिम चुनाव है, लेकिन जनता ने तो लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी के हालत दिखाकर पहले ही बता दिया है कि उनका आखिरी चुनाव हो चुका है.
कांग्रेस की कलह पर चुटकी
कांग्रेस की बैठकों में हो रहे हंगामों पर सुभाष बराला ने चुटकी ली. बराला ने कहा कि वे भगवान से कामना करते है कि सब कुछ ठीक से निपट जाए.
'अकाली दल ने किसी मंच पर नहीं रखी बात'
अकाली दल की ओर से हरियाणा में सीटें मांगने के सवाल पर सुभाष बराला ने कहा कि यह बात अभी किसी मंच पर सामने नहीं आई है. जब कुछ सामने आएगा तो उसका जवाब दिया जाएगा.
विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी की रणनीति पर बोलते हुए सुभाष बराला ने कहा कि सरकार के काम और राष्ट्रवाद के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएंगे. लोकसभा चुनाव में उनका 10 सीटों का आंकलन सही निकला, विधानसभा चुनाव अभी दूर है, लेकिन चुनाव के नतीजे बीजेपी के पक्ष में ऐतिहासिक होंगे. इसके लिए संगठन को मजबूत करने जुटे हैं.