हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में स्पोर्ट सामान की दुकान पर छापा, मशहूर कंपनी के नाम से बेचे जा रहे नकली फुटबॉल और वालीबॉल बरामद

अगर आप भी स्पोर्ट्स के ब्रांडेड सामान के शौकीन हैं तो सावधान रहें. बाजार में नकली माल ब्रांडेड कंपनियों के नाम से धड़ल्ले से बेचा जा रहा है. गुरुवार को पुलिस ने रोहतक में ऐसी ही एक दुकान पर छापा मारकर एक मशहूर कंपनी के नाम से बेचे जा रहे नकली फुटबॉल और वॉलीबॉल बरामद किये हैं.

branded company fake football in rohtak
branded company fake football in rohtak

By

Published : May 25, 2023, 12:52 PM IST

रोहतक:रेलवे रोड के नजदीक फोटो वाली गली में एक स्पोर्ट्स की दुकान से ब्रांडेड कंपनी की नकली फुटबाल व वॉलीबॉल मिली हैं. पुलिस टीम ने नकली माल को कब्जे में ले लिया. सिटी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में कॉपीराइट एक्ट और धोखाधड़ी की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. नकली सामान बेचने वाले दुकान मालिक से पुलिस पूछताछ कर रही है.

पंजाब के जालंधर की एक बड़ी कंपनी स्पोर्ट्स के उत्पाद बनाती है. इस कंपनी ने गुरुग्राम की ब्रांड प्रोटेक्टर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को नकली सामान की जांच के लिए अधिकार दे रखे हैं। ब्रांड प्रोटेक्टर्स के जांच अधिकारी दिल्ली निवासी अमनप्रीत को सूचना मिली कि रोहतक के रेलवे रोड के नजदीक फोटो वाली गली में स्पोर्ट्स की एक दुकान पर कंपनी के नकली उत्पाद बेचे जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-रोहतक में दुकानदार की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुए तीन आरोपी

जांच अधिकारी ने सिटी पुलिस स्टेशन के एसएचओ को इस बारे में सूचित किया. इसके बाद सिटी पुलिस की एक टीम गठित की गई. अमनप्रीत इस टीम को साथ लेकर फोटो वाली गली में वीजे स्पोर्ट्स की दुकान पर पहुंचा. दुकान पर मालिक सलारा मोहल्ला निवासी विजय कुमार अरोड़ा मिला. चेक करने पर दुकान से उस निजी कंपनी कंपनी की 27 नकली वॉलीबाल और 31 नकली फुटबॉल मिली.

इस सामान को पुलिस ने कब्जे में ले लिया. दुकानदार से पूछताछ की गई तो वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. सिटी पुलिस स्टेशन में आरोपी दुकानदार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 व कॉपीराइट एक्ट की धारा 51, 63 के तहत केस दर्ज कर लिया गया. इसी के साथ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है कि यह नकली सामान कहां तैयार किया गया है और सप्लाई कहां-कहां की जा रही है.

ये भी पढ़ें-रोहतक में दुकानदार की दिनदहाड़े हत्या मामले में 2 लोग गिरफ्तार, नाबालिग आरोपी अभी भी फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details