हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक: दुकानदार से 10 लाख की फिरौती मांगने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

रोहतक पुलिस ने स्वीट्स संचालक से फोन पर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में अंकित उर्फ मास को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है.

Rohtak ransom accused arrested
रोहतक फिरौती आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 31, 2021, 9:35 AM IST

रोहतक: जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है बता दें कि स्वीट्स संचालक से फोन पर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में अंकित उर्फ मास को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी.
थाना प्रभारी बलवंत सिंह ने बताया कि जनता कॉलोनी के अनिल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर अभियोग संख्या 120/21 अंकित किया गया. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अनिल की सुनारियां चौक के पास भोला स्वीट्स के नाम से दुकान है.

ये भी पढ़ें:नूंह: अपहरण कर 10 लाख की फिरौती मांगने के मामले में महिला आरोपी गिरफ्तार

दिनांक 01.03.21 को अनिल के पास फोन आया.आरोपी युवक ने अनिल से 10 लाख रुपये की फिरौती की मांगी की. फिरौती ना देने पर जान से मारने की धमकी दी गई. पुलिस ने मामलें में तुरंत कार्रवाई करते हुए भोला स्वीट्स संचालक की सुरक्षा के उचित बंदोबस्त कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें:चरखी दादरी: 10 करोड़ की फिरौती मांगने वालों ने फिर की फायरिंग, आठ पुलिसकर्मी सस्पेंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details