हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Rohtak News: अरविंद शर्मा ने 5 राज्यों के चुनाव में किया जीत का दावा, भूपेंद्र हुड्डा पर भी साधा निशाना

Rohtak News: रोहतक लोकसभा सांसद अरविंद शर्मा ने 5 राज्यों में बीजेपी की जीत का दावा किया है. साथ ही उन्होंने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर भी निशाना साधा है. रविवार को अरविंद शर्मा झज्जर के गांव पलड़ा में शहीद सुरेश कुमार की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे.

Arvind Sharma on Bhupinder Hooda
Arvind Sharma on Bhupinder Hooda

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 15, 2023, 5:38 PM IST

रोहतक:हरियाणा में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव 2024 को होंगे. प्रदेश के राजनीतिक नेताओं ने अभी से जीत की ताल ठोकनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा ने 5 राज्यों में बीजेपी की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव में जीत दर्ज करेगी. चुनाव खत्म होते ही सेवा संकल्प के नारे के साथ बीजेपी अलगे चुनाव की तैयारी में जुट जाती है.

ये भी पढ़ें:Haryana Punjab SYL Dispute: पंजाब और हरियाणा की सियासत में फिर गूंजने लगा SYL का मुद्दा, सरकार और विपक्षी दल आमने-सामने

बता दें कि बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा झज्जर के पलड़ा गांव में शाहिद सुरेश कुमार की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे. यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने जल्द पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की भारी बहुमत से जीत होने का दम भरा. इतना ही नहीं अरविंद शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सरकार बनने पर चार उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के बयान पर भी निशाना साधा.

सांसद अरविंद शर्मा का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष हुड्डा बार-बार अपना बयान बदल रहे हैं. यह जग जाहिर है कि उन्होंने पहले क्या बयान दिया था और बाद में उन्हीं की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने उस पर क्या प्रतिक्रिया दी थी. शर्मा ने भूपेंद्र हुड्डा के बयान को समाज को बांटने वाला करार दिया है. दिल्ली के एलजी द्वारा प्रदूषण फैलाने का ठीकरा हरियाणा पर फोड़े जाने पर भी अरविंद शर्मा ने बयान दिया है.

अरविंद शर्मा का कहना है कि हरियाणा के मुकाबले पंजाब से प्रदूषण फैलाने वाला धुआं ज्यादा आता है. हरियाणा ने पराली जलाने पर पूरा कंट्रोल कर रखा है. हरियाणा से पराली जलाने की इक्का-दुक्का घटनाएं ही सामने आ रही है. उनका कहना है कि अगर कोई कमी रही है तो उसे भी आगे दुरुस्त किया जाएगा. इतना ही नहीं अरविंद शर्मा का कहना है कि बाहरी दिल्ली के खेतों में भी पराली जलाई जा रही है, जिससे प्रदूषण फैल रहा है.

ये भी पढ़ें:Haryana Punjab SYL Dispute: जिस एसवाईएल को लेकर दशकों से हरियाणा और पंजाब के बीच चल रहा विवाद, यहां जानिए क्या है पूरा मामला?

झज्जर के गांव पलड़ा में शहीद सुरेश कुमार की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे. अरविंद शर्मा का कहना है कि हरियाणा मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने में सबसे आगे रहता है. झज्जर जिले का पलड़ा गांव भी विशेष स्थान रखता है. क्योंकि यहां के राव उमराव सिंह को आजादी से पहले विक्टोरिया क्रॉस सम्मान मिला था. अरविंद शर्मा का कहना है कि देश की केंद्र एवं प्रदेश की राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शहीद स्वतंत्रता सेनानियों और युद्ध वीरांगनाओं का पूरा मान सम्मान कर रही है. जो आगे भी जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details