हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में कोरोना के 35 नए मामले आए सामने, एक्टिव केस हुए 319

गुरुवार को रोहतक में कोरोना के 35 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 864 तक पहुंच गई है.

rohtak new corona virus case update
rohtak new corona virus case update

By

Published : Jul 9, 2020, 5:13 PM IST

रोहतक: शहर में बढ़ते कोरोना कहर के चलते स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. अनलॉक-वन के बाद से लगातार जिले में कोरोना के केस बढ़ते नजर आ रहे हैं. गुरुवार को भी रोहतक में कोविड-19 के 35 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों संख्या 864 पहुंच गई है.

अभी ये नए मामले कहां से आए हैं, इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने नहीं की है, सभी को उपचार के लिए अस्पताल और कोविड19 सेंटर में भेजा जा रहा है. वहीं गुरुवार को किसी भी मरीज के ठीक होने की खबर नहीं है. अगर कोरोना रिकवरी रेट की बात की जाए तो रोहतक में रिकवरी रेट ठीकठाक है, जिसमें से 533 मरीज ठीक हुए हैं.

अभी रोहतक में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 319 है, जिनका इलाज जारी है. अब तक जिले में 13 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. कोरोना के मामले में रोहतक चौथे स्थान पर है.

ये भी पढ़ें- करनाल: चावल खरीद में गड़बड़ी को लेकर दो राइस मिल मालिकों के खिलाफ FIR दर्ज

गौरतलब हैकि कोविड-19 की वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के लिए रोहतक पीजीआईएमएस में भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ह्यूमन ट्रायल के लिए रोहतक पीजीआईएमएस को 64 लोगों की स्वीकृति मिल गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details