रोहतक: जिले में साइबर क्राइम बढ़ता जा रहा है. रोजाना ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. शनिवार को काहनौर गांव के एक युवक से ठगी का मामला सामने आया है. युवक ने ई कॉमर्स कंपनी के ऑनलाइन ट्रेडिंग के झांसे में आकर एक लाख 30 हजार रूपए गंवा (youth cheated in rohtak) दिए. इस राशि के इनवेस्टमेंट पर उसे कमीशन का लालच दिया गया था. इस मामले की शिकायत रोहतक एसपी को की गई थी. एसपी के आदेश पर जांच के बाद कलानौर पुलिस स्टेशन ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है.
काहनौर के रहने वाले साहिल को वॉट्सऐप के माध्यम से एक मैसेज मिला. इसमें एक ई कॉमर्स कंपनी का जिक्र किया गया था. इस कंपनी में ऑनलाइन ट्रेडिंग में इनवेस्टमेंट करने पर भारी भरकम कमीशन का लालच दिया गया था. कंपनी की ओर से दिए गए प्रस्ताव के झांसे में साहिल आ (Online Trading Fraud in Rohtak) गया. इस प्रकार उसने कुल एक लाख 30 हजार रूपए की इनवेस्टमेंट ऑनलाइन माध्यम से कर दी. वह कमीशन के इंतजार करता रहा लेकिन हर बार उसे झांसा दिया जाता रहा. आखिर में साहिल को अपने साथ धोखाधड़ी का अहसास हुआ तो रोहतक एसपी को शिकायत कर दी. एसपी ने जांच के आदेश दिए. जांच के बाद कलानौर पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में आईपीसी की धारा 406, 420 के तहत धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है.