रोहतक: हरियाणा के जिले रोहतक से पुलिस ने बहादुरगढ़ से एक युवक के अपहरण की सूचना पर कार की लोकेशन ट्रेस कर खेड़ी साध के नजदीक रेड की. पुलिस को मौके पर 4 युवक और एक महिला मौजूद मिली. पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसके अंदर बैग से देसी पिस्तौल बरामद हुई. पुलिस ने अवैध तौर पर हथियार रखने के आरोप में दिल्ली के एक युवक को गिरफ्तार (Man Arrested With Illegal Weapon in Rohtak) कर लिया है.
ऐसे हुई गिरफ्तारी:आईएमटी पुलिस स्टेशन की टीम को सूचना मिली थी कि दिल्ली नंबर की हुंडई वरना कार में बहादुरगढ़ से एक युवक का अपहरण करके खेड़ी साध के नजदीक लाया गया है. पुलिस ने कार की लोकेशन ट्रेस की तो खरावड़ बाईपास के नजदीक मिली. पुलिस टीम खेड़ी साध कारौर रोड पर पहुंची तो पोल्ट्री फार्म के पास एक काले रंग की दिल्ली नंबर की हुंडई वरना कार और 2 अन्य कार भी खड़ी मिली. कार के पास ही 4 युवक और एक महिला मौजूद थी. पूछताछ करने पर उनकी पहचान दिल्ली के रोहिणी निवासी विकास, दिनेश, विक्रांत, देव कॉलोनी निवासी मनीष और महिला की पहचान विकास की पत्नी निशा के रूप में हुई.
पुलिस ने तीनों कार की तलाशी ली. हुंडई वरना कार के अंदर एक बैग मिला. बैग को खोलकर चेक किया गया तो उसके अंदर निशा का पासपोर्ट, विकास का आधार कार्ड और एक देसी पिस्तौल था. पिस्तौल को खोला गया तो उसके अंदर 2 कारतूस थे. देव कॉलोनी के मनीष ने बताया कि यह बैग विकास का है. बैग के अंदर पाए गए पहचान पत्रों से भी यह बात स्पष्ट हो गई यह बैग विकास का ही है.