रोहतक: पुलिस ने रिटौली के पास पेट्रोल पंप लूट की वारदात में शाामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया (Robbery Case In Rohtak) है. पुलिस टीम को उसके पास से देसी पिस्तौल बरामद हुआ है. सदर पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. सदर पुलिस स्टेशन की टीम गश्त पर थी. रोहतक-जींद रोड पर पुलिस ने नाकेबंदी कर रखी थी. इसी दौरान सुंदरपुर गांव की ओर से एक युवक पैदल आ रहा था लेकिन पुलिस टीम को देखकर उसने भागने की कोशिश की. शक होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ करने पर युवक की पहचान झज्जर के बेरी के राहुल उर्फ हुल्ली के रूप में हुई. पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से देसी पिस्तौल बरामद हुआ. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी. इसके बाद सदर पुलिस स्टेशन ने आरोपी पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि यह आरोपी करीब एक सप्ताह पहले रिटौली के पास पेट्रोल पंप पर हुई लूट की वारदात में शामिल था. दरअसल पेट्रोल पंप का मैनेजर राजस्थान के जयपुर का गजेेंद्र सेल्समैन योगेंद्र व इतेश के साथ मौजूद था. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर 3 युवक आए. उनमें से 2 युवक ऑफिस में घुस गए और मैनेजर पर पिस्तौल तान दी.