रोहतक: शुक्रवार सुबह जिले में मौसम सुहाना हो गया. सुबह-सुबह हुई बारिश से लोगों को गर्मी से निजात मिलने की उम्मीद है. लेकिन इस बारिश से किसानों के माथे पर चिंता की लकीर आ गई हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि या को किसानों की पकी फसल अभी भी खेतों में खड़ी है या किसान अभी तक फसल को घर में नहीं ला पाए हैं. ऐसे में ये बारिश किसानों को काफी नुकसान पहुंचा सकती है.
रोहतक में शुक्रवार सुबह हुई जोरदार बारिश, किसानों की बढ़ी चिंता
रोहतक में शुक्रवार सुबह-सुबह जोगदार बारिश हो गई. एक तरफ गर्मी की शुरुआत में लोग इस बारिश से खुश हैं. वहीं दूसरी तरफ किसानों को ये बारिश काफी नुकसान पहुंचा सकती है.
रोहतक में हुई बारिश
बता दें कि कुछ दिन पहले भी प्रदेश के कई जिलों में मौसम ने करवट ली थी और भारी ओलावृष्टि हुई थी. ऐसे में एक बार फिर हुई बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.